अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद बांग्लादेश ने मेहमान टीम को टी20 सीरीज में जबरदस्त मात दी है। टी20 सीरीज में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान का क्लीन स्विप कर दिया है। सिलहट में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। बारिश से प्रभावित इस मैच में डकवर्थ लुइस नियम लागू हुआ, जिस वजह से मैच 17-17 ओवर का हुआ।

119 का मिला था लक्ष्य

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए थे। बांग्लादेश को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 119 रन का लक्ष्य मिला। बांग्लादेश की टीम ने इस लक्ष्य को 16.1 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बांग्लादेश की जीत में लिटन दास (35) और अफीफ हुसैन (24) की अर्द्धशतकीय साझेदारी का अहम योगदान रहा। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी हुई थी।

तस्कीन ने चटकाए तीन विकेट

लिटन और अफीफ के आउट होने के बाद शाकिब अल हसन (नाबाद 18) और तौहिद हरिदोय (19) ने टीम को जीत तक पहुंचाया। बांग्लादेश की इस जीत में गेंदबाज तस्कीन अहमद की गेंदबाजी का अहम योगदान रहा। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए। तस्कीन ने इस दौरान 8.20 कि इकॉनमी से रन दिए। वहीं मुस्तफिजुर रहमान और कप्तान शाकिब अल हसन ने 2-2 विकेट चटकाए।

वनडे सीरीज जीती थी अफगानिस्तान ने

बता दें कि टी20 सीरीज से पहले अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज में बांग्लादेश को 2-1 से हरा दिया था। अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीते थे, जबकि आखिरी मैच बांग्लादेश ने जीता था। अफगानिस्तान की यह ऐतिहासिक जीत थी, क्योंकि अफगानिस्तान ने पहली बार बांग्लादेश को वनडे सीरीज हराई थी।