शाकिब अल हसन को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपने किसी भी टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने से बैन कर दिया है। इस महीने की शुरुआत में लॉफबोरो यूनीवर्सिटी में स्वतंत्र परीक्षण के दौरान उनका एक्शन अवैध पाया गया था। शाकिब सितंबर में काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए एकमात्र मैच खेले थे। तब उनके एक्शन पर अंपायरों ने सवाल उठाए थे।

निलंबन को खत्म करने के लिए शाकिब को गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट पास करना होगा। टेस्ट के दौरान उनकी कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा नहीं मुड़नी चाहिए। निलंबन की आधिकारिक तिथि 10 दिसंबर है। इस दिन ईसीबी को लॉफबोरो यूनिवर्सिटी से मूल्यांकन के परिणाम प्राप्त हुए थे। सितंबर में टॉन्टन में सरे के लिए खेले गए उस मैच में शाकिब ने 9 विकेट लिए थे, जो 2010-11 के बाद से काउंटी क्रिकेट में उनका मैच था।

विवादों में शाकिब

हाल ही में, शाकिब विवादों में रहे हैं। बांग्लादेश में अब अपदस्थ अवामी लीग सरकार में सांसद थे। जुलाई-अगस्त में विरोध के बाद सरकार गिर गई थी। शाकिब ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है और बांग्लादेश भी नहीं जा पा रहे हैं। वे अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहते हैं। वह अक्टूबर में मीरपुर में विदाई टेस्ट नहीं खेल पाए,क्योंकि ढाका में उनके पक्ष और विपक्ष में विरोध प्रदर्शन हुए थे। उन्होंने तब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है।

शाकिब अल हसन का करियर

शाकिब अल हसन ने टेस्ट में 71 मैच की 130 पारी में 37.77 के औसत से 4609 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 31 अर्धशतक लगाए। उन्होंने 246 विकेट लिए हैं। 247 वनडे में 37.29 के औसत से 7570 रन बनाए हैं। उन्होंने 317 विकेट लिए हैं। 129 टी20 में 23.19 के औसत से 2551 और 149 विकेट लिए हैं।

बांग्लादेश का वेस्टइंडीज दौरा

बांग्लादेश टीम की बात करें तो वह फिलहाल वेस्टइंडीज में है। टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज होनी है। नजमुल हसन शान्तो के चोटिल होने के कारण लिटन दास टीम की कमान संभालेंगे। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें)