वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास कर दिया है। शिलान्यास उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और कपिल देव भी मंच पर मौजूद दिखे। साथ ही बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने भी मंच साझा किया।

सचिन ने पीएम मोदी को गिफ्ट की खास टीशर्ट

मंच पर सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी से मुलाकात की और उन्हें टीम इंडिया की खास जर्सी भेंट की। पीएम मोदी को गिफ्ट की गई इस जर्सी पर ‘नमो’ लिखा हुआ था। टीशर्ट गिफ्ट करते वक्त सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी के साथ गर्मजोशी भरी मुलाकात की। बता दें कि बनारस में बनने वाला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम होगा। इससे पहले लखनऊ और कानपुर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैं।

खास होगा काशी में बनने वाला स्टेडियम

बनारस में बनने जा रहा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बेहद खास होगा, क्योंकि यह स्टेडियम भगवान शिव की थीम पर बनेगा। स्टेडियम के फ्लड लाइट्स त्रिशूल की आकर में होंगी। इसके अलावा आधे चांद के आकार में छत होगी। एक तरफ डमरू का आकार भी होगा। काशी की संस्कृति की झलक इसमें देखने को मिलेगी। स्टेडियम के बनने से काशी में पर्यटन में इजाफा होगा जिससे रोजगार भी बढ़ेगा।