चट्टोग्राम में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में 14 रन से जीत हासिल करने के बाद वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 साल बाद टी20 सीरीज जीती। इससे पहले उसने 2022 में 2-0 से सीरीज अपने नाम की थी। शाई होप और एलिक अथानाज की फिफ्टी की मदद से वेस्टइंडीज ने 149 रन बनाए और फिर बांग्लादेश को 135 रन पर रोक दिया। तंजीद हसन तमीम के अर्धशतक पर पानी फिर गया।
पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज को शुरुआत में ही झटका लगा जब दूसरे ओवर में ब्रैंडन किंग मिडऑन पर कैच आउट हो गए। तस्किन अहमद की गेंद पर तौहीद ह्रदय ने कैच लपका। इसके बाद होप और अथानाज के बीच शानदार 105 रन की पार्टनरशिप हुई। इसमें अथानाज को तीसरे ओवर में तौहीद ह्रदय ने मिडऑन पर कैच छोड़कर जीवनदान दिया। वेस्टइंडीज की इस जोड़ी ने लगातार बाउंड्री लगाई और पावरप्ले के आखिर में अपनी टीम का स्कोर 50/1 तक पहुंचाया।
होप-अथानाज की मजबूत पार्टनरशिप
पावरप्ले के बाद भी होप-अथानाज तेजी से रन बनाते रहे और पार्टनरशिप मजबूत होती गई। अथानाज ने स्पिनरों के खिलाफ खूब रन बनाए। उन्होंने रिशाद हुसैन को दो और नासुम अहमद को एक छक्का जड़कर टी20 में अपनी दूसरी फिफ्टी पूरी की। होप ने अगले ओवर में अपनी फिफ्टी पूरी की।
बांग्लादेश की वापसी
नासुम अहमद ने 12वें ओवर में लगातार गेंदों पर अथानाज और शेरफेन रदरफोर्ड को आउट करके बांग्लादेश की वापसी कराई। अगले ही ओवर में होप के आउट होने के बाद मेहमान टीम को एक और बड़ा झटका लगा। 15वें ओवर में दो और विकेट गंवाकर वेस्टइंडीज संकट में घिर गई। उसका स्कोर 106/1 से 118/6 हो गया। बांग्लादेश ने बाउंड्री पर रोक लगाकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन ही बना पाई।
बांग्लादेश ने शुरुआत अच्छी नहीं रही
जवाब में, बांग्लादेश ने शुरुआत अच्छी नहीं रही। सैफ हसन को दूसरे ओवर में जीवनदान मिला, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए और चौथे ओवर में जेसन होल्डर ने उन्हें आउट कर दिया। इसके बाद क्रीज पर आए लिटन दास ने जेडन सील्स की गेंद पर तीन चौके लगाकर अच्छी शुरुआत की। छठे ओवर में रदरफोर्ड ने लिटन को जीवनदान दिया।
अकील होसेन ने लिटन को पवेलियन भेजा
अकील होसेन ने छक्का लगने के बाद लिटन को आउट कर दिया। 11वें ओवर में सील्स ने तौहीद ह्रदय का कैच छोड़ा। इस बीच तंजीद हसन तमीम ने अच्छी बल्लेबाजी जारी रखी। वेस्टइंडीज ने 13वें ओवर में ह्रदय को आउट कर दिया। 14वें ओवर में अथानाज ने कैच छोड़ा।
बांग्लादेश 15 ओवर के बाद 100/3 पर था
बांग्लादेश का स्कोर 15 ओवर के बाद 100/3 पर था, लेकिन इसके बाद दो ओवरों में रन नहीं आए और दबाव बढ़ गया। इसका नतीजा यह हुआ कि 18वें ओवर में तंजीद हसन 61 और जाकिर अली दोनों आउट हो गए। इससे बांग्लादेश की टीम लड़खड़ा गई। 19वें ओवर में शमीम हुसैन के आउट होने के बाद लक्ष्य हासिल कर पाना और कठिन हो गया। आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए थे तो मेजबान टीम ने दो और विकेट गंवा दिए और सिर्फ छह रन ही बना पाई।
