Bangladesh vs Sri Lanka Asia Cup : एशिया कप 2023 का दूसरा मैच कैंडी के पल्लीकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, उसका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। बांग्लादेश की पूरी टीम 42.4 ओवर में महज 164 रन पर पवेलियन लौट गई। श्रीलंका की ओर से मथीसा पथिराना ने 7.4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट झटके। महेश तीक्षणा ने 8 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए और 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। धनंजय डिसिल्वा, दुनिथ वेलालेज और दासुन शनाका ने 1-1 विकेट लिए।
इस मैच में श्रीलंका को जीत के लिए 165 रन का टारगेट मिला था जिसे इस टीम ने 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। श्रीलंका की तरफ से समरविक्रमा ने 54 रन की पारी खेली जबकि चरिथ असलंका ने नाबाद 62 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। कप्तान दसुन शनाका भी 14 रन बनाकर इस मैच में नाबाद रहे। श्रीलंका की टीम ने इस मैच में 39 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन बनाए।
बांग्लादेश की ओर से सिर्फ नजमुल हुसैन शांतो ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। वह 122 गेंद की पारी में 7 चौके की मदद से 89 रन बनाकर आउट हुए। शांतो के अलावा मोहम्मद नईम (16), तौहीद हृदोय (20) और मुस्फिकुर रहीम (13) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। डेब्यू मैन तंजीद हसन, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान खाता भी नहीं खोल पाए।
Asia Cup, 2023
Bangladesh
164 (42.4)
Sri Lanka
165/5 (39.0)
Match Ended ( Day – Match 2 )
Sri Lanka beat Bangladesh by 5 wickets
Bangladesh vs sri lanka Asia Cup 2023
श्रीलंका की टीम इस बात से राहत ले सकती है कि बांग्लादेश की टीम भी चोटिल खिलाड़ियों वाली स्थिति में जूझ रही है। बांग्लादेश की टीम को चोटिल तमीम इकबाल, तेज गेंदबाज इबादत हुसैन और विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की कमी खलेगी।
बांग्लादेश को चुनौती देने के लिए उन्हें उम्मीद करनी होगी कि पाथुम निसांका (2023 में 687 रन), दिमुथ करुणारत्ने (481 रन) और चरित असालंका (341 रन) अच्छा प्रदर्शन करें जो अब तक इस साल उसके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं। साथ ही टीम उम्मीद करेगी कि कप्तान दासुन शनाका बांग्लादेश के खिलाफ अपनी फॉर्म हासिल कर ले जिन्होंने पूरे साल भारत के खिलाफ शतक जड़ने के अलावा आक्रामक बल्लेबाजी नहीं की है। गेंदबाजी की बात की जाये तो स्पिनर महीश तीक्ष्णा (2023 में 10 मैचों में 23 विकेट) और तेज गेंदबाज कासुन रजीता (14 विकेट) को अपने मुख्य गेंदबाजों की कमी पूरी करनी होगी। श्रीलंका की टीम इस बात से राहत ले सकती है कि बांग्लादेश की टीम भी इसी स्थिति में जूझ रही है। बांग्लादेश की टीम को चोटिल तमीम इकबाल, तेज गेंदबाज इबादत हुसैन और विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की कमी खलेगी। लिटन दास वायरल बुखार से अब तक उबर नहीं पाए हैं। इससे बुधवार को वह पूरे एशिया कप से बाहर हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज अनामुल हक बिजॉय को दास की जगह शामिल किया गया है। बांग्लादेश की टीम आमतौर पर घरेलू मैदान पर मजबूत होती है लेकिन वह इस साल इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला गंवा बैठी।
