बांग्लादेश क्रिकेट टीम को जल्द ही नया कप्तान मिल सकता है। यह कप्तान कौन होगा यह तो अभी साफ नहीं है लेकिन टीम के अनुभवी खिलाड़ी ताइजुल इस्लाम ने इशके लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। मी़डिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के मौजूदा कप्तान ताइजुल इस्लाम जल्द ही अपना पद छोड़ने वाले हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

नजमुल हुसैन नहीं करना चाहते हैं कप्तानी

c

क्रिकबज की खबर के मुताबिक नजमुल हुसैन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम की कमान संभालना नहीं चाहते। नजमुल हुसैन को फरवरी 2024 में तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया था। फिलहाल तीनों फॉर्मेट में टीम के कप्तान हैं। नजमुल को फिलहाल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड फारुक अहमद से बात करनी है।

नजमुल से जब इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैंने इस बारे में नहीं सोचा है।यह मेरा काम नहीं है। मुझे इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है। मैं 10 से खेल रहा हूं और कप्तान के लिए तैयार हूं।’

शाकिब और तमीम के हटने से टीम पर हुआ असर

m

ताइजुल इस्लाम ने माना कि शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल के हटने से खिलाड़ियों पर काफी असर हुआ। उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट टीम गेम है। जरूरी है कि टीम अच्छी कंडीशन में रहे। खिलाड़ियों पर बाहर चल रही चीजों का असर होता है वहीं कुछ शांति से काम करते हैं। मैं निजी तौर पर रिलेक्स रहकर अपने काम पर फोकस करने की कोशिश करता हूं। मैं नहीं कह सकता हूं कि टीम में कौन कैसे रिएक्ट करेगा। सभी का माइंडसेट अलग होता है। हम मैनेजमेंट और बोर्ड मीटिंग का हिस्सा नहीं होते हैं।’