बांग्लादेश की टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए इस टीम को 150 रन के बड़े अंतर से हराने में सफलता हासिल की। बांग्लादेश की टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार अपनी धरती पर न्यूजीलैंड की टीम को हराने में सफलता हासिल की और इस जीत में इस टीम के गेंदबाज ताईजुल इस्लाम की बड़ी भूमिका रही जिन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट यानी इस मैच में 10 विकेट लेने का कमाल किया।

टिम साउथी ने बताया क्यों पहले टेस्ट में हारी न्यूजीलैंड की टीम

बांग्लादेश के हाथों पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टिम साउथी ने कहा कि बांग्लादेश के गेंदबाज हम पर लंबे समय तक दवाब बनाने में सक्षम रहे। हालांकि हमने भी इस टीम पर दवाब बनाया, लेकिन हम ऐसा टुकड़ों में करते रहे और मेजबान पर लंबे समय तक प्रेशर बनाए रखने में कामयाब नहीं हो पाए। साउथी ने इसके बाद कहा कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज इस मैच में लंबी साझेदारी करने में विफल रहे। इस मैच में हमने काफी गलतियां की और एक टीम के रूप में हम इसमें बस सुधार करना चाहते हैं और उम्मीद है कि हम इससे सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे।

टिम साउथी ने पिच के बारे में बात करते हुए कहा कि हम जानते थे कि एशियाई कंडीशन में जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है बल्लेबाजी करना कठिन होता चला जाता है। हम हर बार यहां हारते हैं जो आइडियल नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि बांग्लादेश की टीम लगातार बेहतर होती चली जा रही है और यह इसका संकेत है। साउथी ने कहा कि लंबे समय से लगातार क्रिकेट खेलना उनके लिए कोई समस्या नहीं है। वर्ल्ड कप 2023 के बाद हमें थोड़ा ब्रेक मिला था, लेकिन एक प्रोफेशनल खिलाड़ी के रूप में आपको पता होता है कि हमारा कार्यक्रम कितना व्यस्त है। लगातार क्रिकेट खेलते रहना इंटरनेशनल क्रिकेट का हिस्सा है।