BAN vs NZ 2nd Test: ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हरा दिया है। 137 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूजीलैंड की टीम ने यह टारगेट 6 विकेट खोकर हासिल किया। ढाका टेस्ट में ग्लेन फिलिप्स दो बार न्यूजीलैंड के संकटमोचक बने। उन्होंने पहली पारी और दूसरी पारी में टीम को संभालने का काम किया। फिलिप्स ने पहली पारी में 87 और दूसरी पारी में नाबाद 40 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई।

फिलिप्स और सैंटनर की साझेदारी ने जिताया

बता दें कि 137 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गई थीं, जब 51 के स्कोर पर ही इस टीम ने 5 विकेट गंवा दिए थे। न्यूजीलैंड को छठा झटका 69 के स्कोर पर ही लग गया था। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर ने पारी को संभाला। दोनों के बीच हुई 68 रन की साझेदारी ने न्यूजीलैंड को जीत दिला दी। मिचेल सैंटनर 35 रन बनाकर नाबाद रहे।

पहली पारी में भी संकटमोचक बने थे फिलिप्स

ग्लेन फिलिप्स ने पहली पारी में भी इसी तरह अपनी टीम को संकट से निकाला था। पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 45 पर ही 5 विकेट खो दिए थे। इसके बाद फिलिप्स ने 72 गेंद के अंदर 87 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए थे। फिलिप्स की इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 180 रन बनाए थे। दूसरी पारी में बांग्लादेश 144 पर ऑलआउट हो गई, जिसके बाद कीवी टीम को 137 का लक्ष्य मिला।

दूसरी पारी में बांग्लादेशी स्पिनर्स ने बढ़ा दी थी मुश्किल

न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में जब 137 के लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो बांग्लादेशी स्पिनर्स ने कीवी बल्लेबाजों की मुश्किल बढ़ा दी थी। मेहदी हसन मिराज ने 3 विकेट लेकर और तैजुल इस्लाम ने 2 विकेट लेकर थोड़े वक्त के लिए जीत को न्यूजीलैंड से दूर किया था, लेकिन फिलिप्स और सैंटनर ने डटकर गेंदबाजी आक्रमण का सामना किया और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। बांग्लादेश की ओर से शोरिफुल इस्लाम ने एक विकेट चटकाया।