BAN vs NED T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 27वें मुकाबले में बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स को शाकिब अल हसन की तगड़ी बल्लेबाजी के दम पर 25 रन से हरा दिया और अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश का सुपर 8 में पहुंचने की संभावना बढ़ गई। बांग्लादेश की टीम को पिछले 3 मैचों में ये दूसरी जीत मिली और ग्रुप डी में ये टीम 4 अंक के साथ साउथ अफ्रीका के बाद दूसरे नंबर पर है। बांग्लादेश को एक मैच और खेलना है और उसमें मिली जीत के लिए इस टीम का सुपर 8 में पहुंचना तय हो जाएगा।
नीदरलैंड्स के खिलाफ हुए मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस गंवा दिया और उसे पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। बांग्लादेश ने इसके बाद पहली पारी में अपने अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन का स्कोर विरोधी टीम के खिलाफ बनाया। नीदरलैंड्स की टीम को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 134 रन ही बना पाई और इसे 25 रन से हार मिली।
शाकिब ने बनाए नाबाद 64 रन
बांग्लादेश की तरफ इस टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 159 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने इस मुकाबले में नाबाद 64 रन बनाए और कुल 46 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके भी लगाए। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो एक रन जबकि लिटन दास के भी एक रन पर आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई थी, लेकिन शाकिब ने ओपनर बल्लेबाज तनदीज हसन (35 रन) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी करके टीम को संभाला। महमूदुल्ला ने भी टीम के लिए उपयोगी 25 रन बनाए जबकि जाकिर अली ने नाबाद 14 रन की पारी खेली।
रिशाद हुसैन ने झटके 3 विकेट
नीदरलैंड्स की टीम ने जीत के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन ये टीम बांगलादेश की गेंदबाजी के सामने ऐसा नहीं कर पाई। इस टीम की तरफ से रिशाद हुसैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा तास्कीन अहमद ने 2 जबकि मुस्ताफिजुर रहमना, तनदीज हसन और महमूदुल्ला ने एक-एक विकेट लिए। नीदरलैंड्स की तरफ से सिब्रांड एंजेलब्रेक्ट ने सबसे बड़ी 33 रन की पारी खेली। इसके अलावा विक्रमजीत सिंह ने 26 रन जबकि कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 25 रन का योगदान दिया।