बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में हार झेलने के बाद अफगानिस्तान की टीम अब 5 जुलाई से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज करने वाली है। इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान हुआ है। टीम में लेग स्पिनर राशिद खान की वापसी हो गई है। बता दें कि राशिद को टेस्ट मैच के लिए आराम दिया गया था। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज ही खेली थी। श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा रहे नूर अहमद को बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है।
युवा लेग स्पिनर को पहली बार मिली वनडे टीम में जगह
बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम में एक युवा खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है। लेग स्पिनर इजहार उल हक नवीद पहली बार वनडे टीम में चुने गए हैं। उन्होंने बिग बैश लीग में अपनी गेंदबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। बीबीएल 2023 में उन्हें सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलने का मौका मिला था। सिडनी सिक्सर्स के लिए इजहार उल हक ने 9 मैच खेले थे, जिसमें 7.37 की इकॉनोमी से 9 विकेट हासिल किए थे।
सेलेक्टर्स ने 10 रिजर्व खिलाड़ी भी चुने
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम में शाहिदुल्लाह, जिया-उर-रहमान, वफादार मोमांद, मोहम्मद सलीम और सैयद शिरजाद को शामिल किया गया है। यह सभी खिलाड़ी श्रीलंका वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी वनडे सीरीज के लिए 10 रिजर्व खिलाड़ियो का भी चयन किया है। इसमें करीम जनत, गुलबदीन नईब, नवीन उल हक और दारविश रसूली जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
बांग्लादेश-अफगानिस्तान वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज 5 जुलाई से करना है। सभी डे-नाइट मैच चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला मैच 5 जुलाई को तो दूसरा 8 और आखिरी वनडे 11 जुलाई को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद दो टी20 मैच भी होंगे, जो 14 और 16 जुलाई को खेले जाएंगे। टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है।