BAN vs AFG: अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में जोरदार पारियां खेली और शतक लगाया। दोनों बल्लेबाजों की शतकीय पारी के दम पर अफगानिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 331 रन का स्कोर खड़ा किया। इस मैच में अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जारदान ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का चौथा शतक जड़ा और पहले विकेट के लिए 250 रन से ज्यादा की साझेदारी भी की।
गुरबाज और जारदान के बल्ले से निकला शतक
इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन अफगानिस्तान के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने इस टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और पहले विकेट के लिए 256 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। इस मैच में गुरबाज ने गजब की पारी खेली और 125 गेंदों का सामना करते हुए 145 रन कूट डाले। अपनी इस पारी के दौरान गुरबाज ने 8 छक्के और 13 चौके जड़े।
अफगानिस्तान के दूसरे युवा ओपनर बल्लेबाज 21 साल के इब्राहिम जारदान ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक ठोका और उन्होंने 118 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया हालांकि इसके ठीक बाद वो आउट हो गए, लेकिन उनकी भी यह पारी कमाल की रही। जारदान ने अपनी इस पारी के दौरान एक छक्का और 9 चौके लगाए। जारदान बेहद कम उम्र में अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और बांग्लादेश के खिलाफ यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक रहा। हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद अफगानिस्तान की टीम लड़खड़ा गई और टीम का स्कोर 331 रन तक ही पहुंचा।
इस मैच में बांग्लादेश टीम की कमान लिटन दास के हाथों में ही रहा जिन्हें शुक्रवार को ही इस टीम का वनडे कप्तान बनाया गया था। आपको बता दें कि गुरुवार को बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी और शुक्रवार को उन्होंने अपनी रिटायमेंट देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात के बाद वापस ले ली थी। रिटायरमेंट से वापसी के बाद तमीम अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़े हैं और लिटन दास ही टीम की कमान संभाल रहे हैं।