Bangladesh vs Afghanistan Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के चौथे मुकाबले में बांग्लादेश के बल्लेबाज मेंहदी हसन मिराज और नजमुल हुसैन शंटो ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेलते हुए शतक लगाया। बांग्लादेश की टीम ने अपने पहले दो विकेट 63 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने शानदार तरीके से बांग्लादेश की पारी को संभालते हुए शतकीय पारी खेल डाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 194 रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

मेंहदी हसन मिराज ने 115 गेंदों पर लगाया शतक

मेंहदी हसन मिराज ने अफगानिस्तान टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया तो वहीं यह ओवर ऑल उनके वनडे क्रिकेट करियर का दूसरा शतक रहा। मिराज ने अपने इस शतक को 115 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 6 चौके लगाए। मिराज ने 119 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली और इस दौरान 3 छक्के और 7 चौके जड़े। इसके बाद वह रिटायर्ट हर्ट हो गए और मैदान से बाहर हो गए। मुजीब-उर-रहमान की गेंद पर उनकी ऊंगली में चोट गई और इसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। मिराज का यह वनडे में बेस्ट स्कोर रहा।

नजमुल हुसैन शंटो ने भी जड़ा शतक

बांग्लादेश के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शंटो ने अफगानिस्तान के विरुद्ध 101 गेंदों पर शतक जड़ा और इस दौरान उनके बल्ले से 2 छक्के और 9 चौके निकले। यह शंटो के भी वनडे करियर का दूसरा शतक रहा जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ यह उनका वनडे में पहला शतक था। शंटो ने एशिया कप में भी पहली बार शतकीय पारी खेलने में सफलता हासिल की। शंटो ने मिराज के रिटायर हर्ट होने से पहले तीसरे विकेट के लिए उनके साथ मिलकर 194 रन की साझेदारी की। शंटो ने इस मैच में 105 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली और रन आउट हो गए।