एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान के 16 सितंबर को बांग्लादेश से भिड़ना है। यह मैच सुपर-4 में पहुंचने के लिहाज से महत्वपूर्ण है। इससे पहले अफगानिस्तान को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। नवीन-उल-हक कंधे की चोट से उबर रहे हैं और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) की मेडिकल टीम ने उन्हें बाकी बचे टूर्नामेंट में खेलने के लिए फिट घोषित नहीं किया है।

नवीन की जगह अफगानिस्तान के स्क्वाड में तेज गेंदबाज अब्दुल्ला अहमदजई को शामिल किया गया। वह एशिया कप के लिए अफगानिस्तान के रिजर्व खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया है। एसीबी के एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी। नवीन-उल-हक ने अफगानिस्तान के लिए 48 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 18.73 के औसत और 7.79 की इकॉनमी रेट से 67 विकेट लिए हैं। 20 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

अफगानिस्तान की स्थिति मजबूत

अफगानिस्तान ने मंगलवार को अबूधाबी में ग्रुप बी के मुकाबले में हॉन्गकॉन्ग पर 94 रनों से बड़ी जीत के साथ एशिया कप अभियान की शुरुआत की। सेदिकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह उमरजई बल्ले ने अर्धशतक जड़ा। अफगानिस्तान की निगाहें बांग्लादेश को हराकर सुपर-4 में जगह बनाई। बांग्लादेश के लिए सुपर फोर में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी है। बांग्लादेश के 2 मैच में 2 अंक है। वह अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। अफगानिस्तान पहले और श्रीलंका दूसरे नंबर पर है।

14 सितंबर का सुनहरा दिन: न सिर्फ पाकिस्तान को धूल चटाई, देश को 2 विश्व चैंपियन भी मिलीं, हॉकी और बैडमिंटन में भी चांदी

अफगानिस्तान की टीम

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, अब्दुल्ला अहमदजई, फजलहक फारूकी।