Asia Cup 2023, Lahore Weather Forecast: अफगानिस्तान अपने एशिया कप 2023 अभियान की शुरुआत रविवार 03 सितंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। बांग्लादेश की एशिया कप यात्रा की शुरुआत निराशाजनक रही। उसे शुरुआती मैच में मेजबान श्रीलंकाई टीम के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके विपरीत, एशिया कप के 16वें संस्करण में अफगानी टीम का यह पहला मैच होगा।

गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

आमतौर पर लाहौर का गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम की पिच से तेज गेंदबाजों को बहुत ज्यादा उछाल नहीं मिलती है। इस पिच पर बॉल को ज्यादा लैटरल मूवमेंट नहीं मिलता है। इस पिच पर बल्लेबाजों पर दबदबा बनाने के लिए गेंदबाजों को अपनी गेंदों में विविधता को शामिल करते हुए एक सुसंगत लाइन और लेंथ बनाए रखने की आवश्यकता है। पिच की धीमी प्रकृति को देखते हुए बीच के ओवर्स में स्पिनर, विशेषकर लेग स्पिनर्स बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। लाहौर में ऑफ स्पिनर्स की तुलना में लेग स्पिनर्स ज्यादा प्रभावशाली साबित हो सकते हैं।

गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में होने हैं एशिया कप के 3 मैच

गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम एशिया कप 2023 में तीन मुकाबलों का आयोजन स्थल होगा। शुरुआत मुकाबला अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होना है। इसके बाद इसी मैदान पर श्रीलंकाई टीम ग्रुप-स्टेज मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ेगी। अंत में इसी मैदान पर सुपर 4 का मैच भी होगा।

मौजूदा एशिया कप 2023 में हालात बल्लेबाजों के लिए अनुकूल नजर आ रहे हैं। गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में अधिकांश विकेट तब लिए जाते हैं जब बल्लेबाज बाउंड्री शॉट लगाने का प्रयास करते हैं। नतीजतन, अधिक धैर्यवान और स्थिर दृष्टिकोण अपनाने से बड़ा स्कोर किया जा सकता है। हाल के दिनों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को यहां अधिक सफलता मिली है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले क्षेत्ररक्षण का विकल्प चुन सकती है।

बारिश की कोई संभावना नहीं

बांग्लादेश और अफगानिस्तान का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाना है। लाहौर का मौसम क्रिकेट की परिस्थितियों के अनुकूल है। मौसम गर्म और हवा में आर्द्रता होगी। दोपहर में तापमान 38 डिग्री के आसपास रहेगा। शाम तक स्थितियां थोड़ी बेहतर होने के साथ तापमान 30 डिग्री तक गिर जाएगा। आर्द्रता लगभग 60 प्रतिशत रहेगी और प्रतियोगिता में ओस की भूमिका रहने की उम्मीद है। बारिश की कोई संभावना नहीं है।