तमिल थलाइवाज ने शनिवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में बड़ा उलटफेर करते हुए मौजूदा चैम्पियन पटना पाइरेट्स जैसी मजबूत टीम को मात दी। शिवाजी छत्रपित स्पोटर्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मैच मे थलाइवाज ने पटना को 40-37 के अंतर से हराया। सभी की उम्मीदों के उलट इस मैच में थलाइवाज की टीम पटना पर हावी रही। प्रदीप नरवाल जैसे खिलाड़ी के बावजूद पटना अंतिम पलों को छोड़ कर कभी मुकाबले में नहीं दिखी। मैच के अंतिम मिनटों मे जरूर पटना ने वापसी की कोशिश की लेकिन पहला हाफ का अंतर उसकी हार का कारण बना।
कप्तान अजय ठाकुर की कप्तानी वाली थलाइवाज ने मैच के 10वें मिनट में ही 16-6 की बढ़त लेते हुए पटना को बैकफुट पर धकेल दिया था। इस बढ़त को उसने कायम रखते हुए पहले हाफ का अंत 29-12 के मजबूत स्कोर के साथ किया।
दूसरे हाफ में हालांकि पटना ने वापसी की। आते ही उसने थलाइवाज को अंक लेने से कुछ देर के लिए रोके रखा और लगातार अंक लेते हुए स्कोर 17-29 कर लिया, लेकिन इसी बीच थलाइवाज ने भी अंक लेने शुरू कर दिए। मैच में सात मिनट का खेल बाकी था और पटना ने अंकों के अंतर को कम करते हुए स्कोर 28-35 कर दिया। अंत में प्रदीप ने लगातार अंक लिए लेकिन वह हार को टाल नहीं पाए। प्रदीप ने 20 रेड अंक लिए जबिक थलाइवाद के लिए अजय ने 14 और के प्रपंजन ने 11 अंक लिए।
[show_kabbadi_matchcenter matchid=”409″]
–तमिल थलाइवाज ने पटना पाइरेट्स को मुकाबले में 40-37 से मात दी। इसी के साथ तमिल थलाइवाज ने इस सीजन को अलविदा कहा।
-प्रदीप नरवाल के नाम इस सीजन में सबसे अधिक सुपर-10 हैं। प्रपंजन रेड में टाइम स्पेंड करते हुए। प्रदीप नरवाल ने रेड में प्वाइंट लिया। पटना को सुपर रेड की जरूरत। तमिल 39, पटना 33
-पटना का डिफेंस मैच में अजय ठाकुर को सिर्फ 2 ही बार आउट कर सका है। अजय रेड में सिर्फ टाइम स्पेंड करते हुए। इसी बीच मोनू गोयत ने प्वाइंट लिया। यहां से पटना सिर्फ 6 अंक पीछे। तमिल 37, पटना 31
–पटना का डिफेंस चलता हुआ वहीं तमिल के रेडर्स खुद को बचाते हुए। प्रदीप नरवाल को अमित हुड्डा ने टैकल किया। अजय ठाकुर फिर से कोर्ट में आ चुके हैं। पटना पाइरेट्स 29, तमिल थलाइवाज 36
-33वें मिनट प्रदीप ने अनिल कुमार को रेड में आउट किया। प्रदीप ने 16 प्वाइंट बना लिए हैं। मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। तमिल थलाइवाज तेज से अपनी लीड गंवाती हुई। पटना 28, तमिल 35
-अजय ठाकुर ने अपने करियर का 21वां सुपर-10 पूरा किया। प्रदीप नरवाल ने रेड में प्वाइंट जुटाया। तमिल पहली बार ऑलआउट की कगार पर आ चुका है। अजय ठाकुर ने इस बीच जवाहर डागर पर हैंड टच किया। पटना 23, तमिल 34
-पटना के कोच ने टीम को दर्शन पर अटैक करने को कहा है। मोनू गोयत ने इस बीच रेड में प्वाइंट लिया। 30वें मिनट तक तमिल थलाइवाज के पास 11 प्वाइंट की लीड है। तमिल 31, पटना 20
–28 मिनट का खेल पूरा हो चुका है। प्रदीप इस वक्त ऑफ कोर्ट हैं, जिसका फायदा तमिल को मिल रहा है। इसी बीच डू ऑर डाई रेड में अजय ठाकुर ने स्केप लगाकर प्वाइंट जुटाया। पटना 19, तमिल 31
-प्रदीप नरवाल डू ऑर डाई रेड में अमित हुड्डा के शिकार बने। पटना पाइरेट्स का डिफेंस दूसरे हाफ में तेजी दिखाता हुआ। मोनू गोयत को लंबे इंतजार के बाद कामयाबी। तमिल 30, पटना 19
-पटना के डिफेंस ने साढ़े 22 मिनट में पहला प्वाइंट लिया। इसी बीच प्रदीप नरवाल ने अपने करियर का 15वां सुपर-10 पूरा किया। इसी बीच जवाहर ने प्वाइंट लिया। पटना 17, तमिल 29
-तमिल थलाइवाज ने 17 प्वाइंट्स की लीड बना रखी है। दूसरा हाफ शुरू हो चुका है। पटना को यहां से खुद के खेल में तेजी दिखानी होगी। प्रदीप नरवाल फिलहाल कोर्ट से बाहर हैं।
–पहले हाफ तक मुकाबले में सिर्फ तमिल थलाइवाज ही हावी दिखा है। पटना के दोनों रेडर्स नहीं चल पा रहे हैं। वहीं डिफेंस भी खराब खेल दिखा रहा है। तमिल 29-12 से लीड में।
-प्रपंजन अपने सुपर-10 से एक कदम दूर। वह 18वें मिनट तक एक भी बार आउट नहीं हुए हैं। डू ऑर डाई रेड में प्रपंजन सफल। तमिल ने 16 अंकों की लीड बना ली है। तमिल 28, पटना 12
–पटना पाइरेट्स मैच के 16वें मिनट तक दूसरी बार ऑलआउट। इस टीम का डिफेंस बिल्कुल भी चल नहीं पा रहा है। तमिल के पास फिलहाल 14 प्वाइंट्स की शानदार लीड है। वहीं इस हाफ में पटना सिर्फ पिछड़ती और कमजोर ही नजर आ रही है। पटना 11, तमिल 26
-डू ऑर डाई रेड में प्रपंजन ने 2 प्वाइंट हासिल किए। वहीं दूसरी ओर प्रदीप नरवाल ने सी. अरुण को आउट करने के साथ बोनस भी लिया। पटना 15वें मिनट तक 11 अंक से पिछड़ता हुआ। तमिल 21, पटना 10
-प्रदीप नरवाल ने अगली रेड में अमित हुड्डा को आउट कर दिया है। प्रदीप अपनी लय में आते दिख रहे हैं। प्रपंजन ने पांच अंक बना लिए हैं। अजय ठाकुर ने रेड में 2 प्वाइंट जुटाए। तमिल 18, पटना 6
-प्रदीप नरवाल ने सी. अरुण को रेड में टच कर मैच का अपना पहला प्वाइंट जुटा लिया है। इसी बीच प्रपंजन ने सचिन को आउट किया। तमिल थलाइवाज के पास मैच के 9वें मिनट 10 प्वाइंट की लीड है। पटना 5, तमिल 14
–6 मिनट के अंदर पटना पाइरेट्स ऑलआउट हो चुका है। प्रदीप नरवाल अब कोर्ट पर आ चुके हैं। इनके नाम 247 रेड प्वाइंट हैं। तमिल थलाइवाज 10, जबकि पटना सिर्फ 2 ही प्वाइंट जुटा सका है।
-मोनू गोयत को तमिल थलाइवाज के दर्शन ने टैकल किया। पटना के लिए ऑलआउट का खतरा। तमिल के पास 5 अंक की लीड है। प्रदीप नरवाल फिलहाल ऑफ कोर्ट हैं। तमिल 6, पटना 1
–पहले ढाई मिनट तक तमिल ने 2 प्वाइंट की लीड बना रखी है। वहीं डू ऑर डाई रेड में प्रपंजन ने 2 अंक जुटाए। वहीं पटना की ओर से डू ऑर डाई रेड में मोनू गोयत ने बोनस लिया। तमिल 4, पटना 1
-अजय ठाकुर ने मुकाबले की पहली ही रेड में अंक बटोर लिया है। 15वें सेकेंड में प्रदीप नरवाल को तमिल ने दबोचा। पटना अभी तक खाता नहीं खोल सका है। तमिल थलाइवाज 2, पटना पाइरेट्स 0
–दोनों टीमें कोर्ट पर पहुंच चुकी हैं। पटना के लिए ये मैच करो या मरो का है। पटना के कप्तान ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। मैच कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है।
-तमिल की ओर से अजय ठाकुर पिछले 2 मैचों में लगातार सुपर-10 लगा चुके हैं। हालांकि प्रदीप नरवाल पिछले मैच में सुपर-10 पूरा नहीं कर सके थे। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला कांटे की टक्कर का होगा।
-मैच अब से आधे घंटे की देरी में शुरू होने जा रहा है। दर्शकों के बीच इस मुकाबले को लेकर खासा उत्साह है। पटना के कप्तान प्रदीप इस सीजन रेडिंग में टॉप पर चल रहे हैं, जिनकी रेड वाकई देखने लायक रही हैं।
-पटना पाइरेट्स : L, L, W, L, W, W, T, W, W, L, T, W, L, W, T, L, W, W, W. पटना की ओर से मोनू गोयत और प्रदीप नरवाल ने शानदार अंक बटोरे हैं। इनके ही दम पर कई बार टीम ने जीत हासिल की।
-तमिल थलाइवाज का इस सीजन सफर : L, W, L, L, L, L, L, L, W, W, L, W, L, L, L, T, L, T, W, L, L. इस टीम का सीजन की शुरुआत से ही प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। हालांकि इस टीम में प्रपंजन रेडिंग में शानदार खेल दिखा रहे हैं।
पटना पाइरेट्स :
रेडर – मोहम्मद जाकिर हुसैन, मोनू गोयत, विजय, विकास जागलान, विनोद कुमार, विष्णु उथमन
डिफेंडर – जयदीप, मनीष कुमार, सचिन शिंगड़े, संदीप, सतीश कुमार, वीरेंद्र सिंह, विशाल माने
ऑलराउंडर – अरविंद कुमार, जवाहर, मोहम्मद मगशोडलू, प्रवीण बीरवाल, प्रदीप नरवाल
तमिल थलाइवाज :
रेडर – भवानी राजपूत, डोंग ज्योन ली, के. प्रांपजन, एम थिवाकरण, सारंग अरुण देशमुख, सोमबीर, विनीत शर्मा, वालिद अल हसन
डिफेंडर – अमित हुड्डा, अनिल कुमार, अनिल कुमार, सी अरुण, दर्शन जे, मुगीलन, राजेश, संकेत चवन, टी प्रभाकरण, विजय कुमार, विजिन थांगादुरई
ऑलराउंडर्स – अनंथकुमार, चेन सिक पार्क, प्रथाप, सुजीत महाराणा

