Babar Azam test ranking: आईसीसी की हालिया टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम को बड़ा नुकसान हुआ और वो छह पायदान नीचे गिरकर 9वें नंबर पर पहुंच गए। बाबर आजम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में काफी खराब प्रदर्शन किया और और इसका असर उनकी रैंकिंग पर देखने को मिला। इस मैच में बाबर आजम पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 22 रन की पारी खेली थी। अब टेस्ट रैंकिंग में बाबर आजम से नीचे आने के बाद इस टीम के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने साफ तौर पर कहा कि उसका रैंकिंग में नीचे गिरना काफी अच्छा है।

बाबर आजम का रैंकिंग में गिरना अच्छा

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि मेरे लिए सबसे बड़ी खबर ये है कि बाबर आजम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 9वें नंबर पर आ गए हैं। यह बाबर आजम के लिए अच्छी बात है और अब उनकी वनडे रैंकिंग में भी गिरावट आनी चाहिए। वह वनडे में नंबर एक बल्लेबाज नहीं हैं और अब उसे भूख लगेगी। अगर इस तरह से रैंकिंग गिरने के बाद वह अभी भी प्रदर्शन करने के लिए भूखे नहीं हैं तो ये बहुत दुख पहुंचाएगा। दूसरे टेस्ट मैच से पहले आईसीसी द्वारा रैंकिंग की घोषणा बाबर के लिए वरदान साबित हो सकती है।

भारत से सीखे पीसीबी

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने पीसीबी को भारत से सीखने की सलाह दी, जो अपने आधार को मजबूत बनाने पर अधिक ध्यान केंद्रित करता है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान में चैंपियंस कप नाम के एक वनडे टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसमें पाकिस्तान ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सिस्टम की नकल की है। बासित ने कहा कि भारत ठीक हमारे बगल में है और कृप्या आप उनकी सिस्टम की नकल करें। नकल करने में आपको बुद्धि का जरूरत होती है। बस भारत जो कर रहा है उसकी नकल करें।

बासित ने आगे कहा कि दलीप ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है तो क्या ये कोई टी20 या वनडे टूर्नामेंट है, नहीं ये चार दिवसीय टूर्नामेंट है। वो (भारत) अपने आधार को मजबूत करने पर पूरा ध्यान दे रहे हैं और यही वजह है कि वो इतने सफल हैं। दलीप ट्रॉफी 2024 के जरिए भारत की घरेलू सीजन की शुरुआत होगी और इस टूर्नामेंट में ऋषभ पंत, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और अक्षर पटेल जैसे कई स्टार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी एक्शन में नजर आएंगे।