Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम अब पाकिस्तान टी20 क्रिकेट टीम से लगातार बाहर चल रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ता अब उन्हें टी20 सेटअप में नहीं देख रहे हैं और वो वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में भी इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे। इन सारी बातों के बीच बाबर आजम अब बिग बैश लीग के अगले सीजन में खेलते नजर आएंगे।

बाबर आजम को सिडनी सिक्सर्स ने किया साइन

सिडनी सिक्सर्स ने अगले बीबीएल सीजन के लिए प्री-ड्राफ्ट साइनिंग के तौर पर पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को शामिल किया है। 19 जून को होने वाले ओवरसीज ड्राफ्ट से पहले बाबर को सिक्सर्स की टीम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था जिसके बाद वह स्टीव स्मिथ के साथ सिक्सर्स की टीम में शामिल हो गए। लीग के नियमों के मुताबिक प्रत्येक बीबीएल टीम ड्राफ्ट से पहले एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को साइन कर सकती है।

स्टीव स्मिथ के साथ खेलने नजर आएंगे बाबर

अब तक सिक्सर्स ही एकमात्र ऐसी टीम थी जिसने पहले से साइन किए गए विदेशी खिलाड़ी को टीम में नहीं लाया था। बाबर और स्मिथ के अलावा सिक्सर्स टीम में अब सीन एबॉट, जोएल डेविस, बेन ड्वार्शिस, जैक एडवर्ड्स, मोइसेस हेनरिक्स, टॉड मर्फी, मिच पेरी, जोश फिलिप और जॉर्डन सिल्क शामिल हैं। सिडनी द्वारा साइन किए जाने के बाद बाबर ने कहा कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग में से एक में खेलना और इतनी सफल व सम्मानित फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनना काफी रोमांचक है। मैं इस टीम की सफलता में पूरा योगदान दूंगा।

टी20 क्रिकेट में बना चुके हैं 11 हजार से ज्यादा रन

बाबर के अलावा कुछ अन्य पाकिस्तानी खिलाड़ी जैसे कि शाहीन अफरीदी, शादाब खान, हारिस रऊफ और मोहम्मद रिजवान भी अगले बीबीएल में खेलने के लिए तैयार हैं, हालांकि वे सभी अगले सप्ताह विदेशी ड्राफ्ट का हिस्सा होंगे। बाबर के पास टी20 का अच्छा खासा अनुभव है उन्होंने अब तक 320 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 11,330 रन बनाए हैं। हाल ही में पीएसएल में उन्होंने पेशावर जाल्मी की कप्तानी की थी। भले ही उनकी टीम नीचे से दूसरे स्थान पर रही लेकिन बाबर जाल्मी के लिए 10 पारियों में 288 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 128.57 का रहा। टी20 क्रिकेट में बाबर 11 शतक और 93 अर्धशतक लगा चुके हैं और 122 रन उनका बेस्ट स्कोर है।