Babar Azam, Shaheen Afridi And Mohammad Rizwan Pakistan Test Squad: पाकिस्तान की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में अपना अभियान 12 अक्टूबर से शुरू करने जा रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसे 12 से 24 अक्तूबर तक दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इस सीरीज के लिए मंगलवार 30 सितंबर को पाकिस्तान का 18 सदस्यीय स्क्वाड चुना गया है। इस टीम में शाहीन अफरीदी की वापसी हुई है। शाहीन ने आखिरी टेस्ट पिछले साल अक्तूबर में ही खेला था। वहीं बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को भी टेस्ट टीम में जगह मिली है। इसके अलावा तीन अनकैप्ड खिलाड़ी भी इस सीरीज के लिए चुने गए हैं जो अपना डेब्यू भी करते नजर आ सकते हैं। नसीम शाह को इस टीम में जगह नहीं मिली है।
पाकिस्तान की टीम 12 से 16 अक्टूबर तक लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी। फिर सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट मैच रावलपिंडी में 20 से 24 अक्तूबर तक खेला जाएगा। पाकिस्तान के इस स्क्वाड की बात करें तो अभी इसमें कई बदलाव होने की संभावना है जिसकी जानकारी बोर्ड ने दी है। इतना ही नहीं पहले टेस्ट मैच से पूर्व अभी इस 18 सदस्यीय स्क्वाड से कुछ खिलाड़ियों को बाहर भी किया जा सकता है। लेकिन शान मसूद आगे भी इस टेस्ट टीम की कमान संभालते नजर आएंगे।
WTC में कैसा रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन
अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले तीन संस्करण में पाकिस्तान के प्रदर्शन की बात करें तो एक बार भी टीम टॉप 2 में जगह नहीं बना पाई है। साल 2019 से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज हुआ था। उसके बाद से पाकिस्तान ने अभी तक 40 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 13 में सिर्फ उसे जीत मिली है जबकि 20 में हार का सामना करना पड़ा है। सात मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट के ओवरऑल रिकॉर्ड में विनिंग पर्सेंट 40 से भी कम (32.50) है। साल दर साल टेस्ट चैंपियनशिप में पाकिस्तान का परफॉर्मेंस ग्राफ गिरता गया है। पहले संस्करण में पाकिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर थी। उसके बाद दूसरे व तीसरे संस्करण में टीम क्रमश: 7वें व 9वें स्थान पर रही थी।
पाकिस्तान का स्क्वाड
शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, आसिफ अफरीदी, बाबर आजम, फैसल अकरम, हसन अली, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद रिजवान, नोमान अली, रोहैल नाजिर, सलमान अली आघा, सउद शकील, शाहीन शाह अफरीदी।