पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने टी 20 आई में बतौर ओपनर कप्तान बाबर आजम की बल्लेबाजी की आलोचना की थी। अब दाएं हाथ के बल्लेबाज ने यह कहते हुए पलटवार किया है कि पूर्व खिलाड़ियों को व्यक्तिगत हमला नहीं करना चाहिए और कोई क्या कह रहा इसका टीम पर फर्क नहीं पड़ता। एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर बाबर आजम के दृष्टिकोण पर सवाल उठाते हुए पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के कोच जावेद ने तंज कसा था।
आकिब ने कहा कहा था “जब हम कराची किंग्स के खिलाफ खेलते हैं और हमारा टोटल 180 या इसके आसपास होता है, तो बाबर आजम को आउट करने का प्रयास नहीं करते। क्योंकि वह अपनी गति से खेलते हैं और रिक्वायर्ड रेट बढ़ता रहता है।” इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले पत्रकारों से बात करते हुए आजम ने टिप्पणियों का जवाब दिया।
हर किसी की अपनी राय होती है
बाबर आजम ने कहा, “वह ऐसा सोच सकते हैं। हर किसी की अपनी राय होती है, लेकिन बतौर खिलाड़ी हम इसपर ड्रेसिंग रूम में ध्यान नहीं देते। पूर्व खिलाड़ी जानते हैं कि खेलना कितना मुश्किल होता है। वे अपना विचार रख सकते हैं, लेकिन व्यक्तिगत हमले नहीं होने चाहिए। इसकी कोई जरूरत नहीं है।” बाबर ने यह भी उम्मीद जताई कि इंग्लैंड के खिलाफ इस सप्ताह कराची में शुरू होने वाली सात मैचों की सीरीज में उन्हें फॉर्म में वापसी में मदद मिलेगी।
खराब दौर से गुजरते समय असफलताओं के बारे में कम सोचता हूं
एशिया कप 2022 में वह पूरी तरह से विफल रहे बाबर ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मैं इस सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा और विश्व कप से पहले ऐसा होना अच्छा होगा। मैं खराब दौर से गुजरते समय असफलताओं के बारे में कम सोचता हूं। एक बल्लेबाज के रूप में आपका ध्यान अपनी फॉर्म को फिर से हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर होता है और विश्व कप से पहले ऐसा करना बहुत अच्छा होगा।”
17 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रहा इंग्लैंड
बता दें कि इंग्लैंड 17 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रहा है। इसकी शुरुआत मंगलवार को सात मैचों की टी-20 सीरीज से होगी, जो अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप से पहले दोनों टीमों की तैयारियों के मद्देनजर काफी अहम है। इंग्लैंड को शुरू में पिछले साल पाकिस्तान का दौरा करना था, लेकिन सुरक्षा चिंताओं के कारण ऐसा म नहीं आया।