Babar Azam Net Worth: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं और उन्होंने इस बात को साबित भी किया है। बाबर आजम इस वक्त पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी की जान हैं और क्रिकेट के हर प्रारूप में उन्होंने टीम के लिए प्रदर्शन किया है। बेहद प्रतिभाशाली बाबर आजम की तुलना अक्सर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से की जाती है।
बाबर आजम की खास बात ये है कि वो जमीन से जुड़े खिलाड़ी हैं और मैदान पर वो बेहद सभ्य नजर आते हैं। बाबर आजम को बचपन से ही क्रिकेट से लगाव रहा है क्योंकि उनके चचेरे भाई कामरान अकमल और उमरान अकमल दोनों पाकिस्तान के लिए खेला करते थे। अपने भाईयों को क्रिकेट खेलता देखकर ही बाबर के मन में इस खेल के प्रति लगाव पैदा हुआ और आज अपने खेल के दम पर वो ना सिर्फ काफी सफल हैं बल्कि पैसा कमाने के मामले में भी वो काफी सफल हैं।
बाबर आजम हैं पाकिस्तान के अमीर क्रिकेटरों में एक
बाबर आजम मैदान पर विरोधी गेंदबाजों की धुनाई करने के लिए जाने जाते हैं तो वहीं मैदान से बाहर काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। बाबर आजम पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की सूची में शुमार किए जाते हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की कमाई का मुख्य जरिया पाकिस्तान सुपर लीग, पीसीबी के साथ सालाना अनुबंध और ब्रांड एंडोर्समेंट है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक वो इस वक्त पाकिस्तान के लिए खेल रहे खिलाड़ियों में सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। बाबर पाकिस्तान के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेलते हैं और पीसीबी के सालाना कॉन्ट्रैक्ट के तहत उन्हें 1.58 करोड़ (भारतीय रुपये के मुताबिक) रुपये मिलते हैं।
बाबर का नेटवर्थ है 40 करोड़ रुपये
बाबर आजम पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेलते हैं और एक सीजन में उन्हें इस वक्त 1.23 करोड़ रुपये मिलते हैं साथ ही साथ वो श्रीलंका और बांग्लादेश की टी20 सुपर लीग में भी खेलते हैं और वहां से भी उनकी आमदनी होती है। बाबर आजम वीव, पेप्सी, हेड एंड शोल्डर, एचबीएल, ओप्पो समेत कई ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं और उनके एड के जरिए भी उनकी कमाई होती है। इस स्टार क्रिकेटर के नेटवर्थ की बात करें तो ये अभी 40 करोड़ रुपये है। बाबर आजम की हर महीने की कमाई लगभघ 40 से 45 लाख रुपये है।
बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं बाबर
बाबर आजम काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं और लाहौर में उनके पास एक बेहद आलीशान घर है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को गाड़ियों और बाइक का शौक है। इस वक्त उनके पास यमाहा आर-1 और बीएमडब्लू आरआर 310 है जिसकी बाजार में कीमत लगभग 20 लाख और 3 लाख है। वहीं उनके कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास ऑडी A5 है जिसकी कीमत 66 लाख रूपए है। इसके अलावा बाबर के पास BAIC BJ40 प्लस जीप भी है जिसकी कीमत 29 लाख रुपये है।