बाबर आजम ने 10 जून 2022 की रात मेन्स इंटरनेशनल क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में लगातार सबसे ज्यादा 9 अर्धशतक (196, 67, 55, 57, 114, नाबाद 105, 66, 103, 77 रन) बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ही पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड तोड़ा। जावेद मियांदाद ने 1987 में मेन्स इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 8 अर्धशतक (78, नाबाद 78, नाबाद 74, 60, नाबाद 52, 113, नाबाद 71 और 68 रन) लगाए थे। बाबर आजम हालांकि, महज तीन रन से विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में 93 गेंद में 77 रन बनाए और यह खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। मेन्स इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम की लगातार 9 अर्धशतकीय पारियों की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के खिलाफ शुरू हुई थी। तब उन्होंने 196 रन बनाए थे। उसके बाद तीसरे और अंतिम टेस्ट में उन्होंने 66 और 55 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज में बाबर आजम ने क्रमशः 57, 114 और नाबाद 105 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच में बाबर आजम ने 66 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैच की सीरीज के पहले वनडे में बाबर आजम ने शतक लगाया था।
बुधवार 8 जून 2022 को मुल्तान में खेले गए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में भी बाबर आजम ने शानदार रिकॉर्ड बनाया था। वह वनडे इंटरनेशनल में दो बार लगातार 3-3 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। बाबर आजम ने उस मैच में विराट कोहली के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया था। बाबर आजम ने बतौर कप्तान सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे किए। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान के रूप में अपनी 13वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि कोहली को बतौर कप्तान वहां पहुंचने के लिए 17 पारियां खेलनी पड़ी थीं।
बाबर आजम हालांकि, शुक्रवार 10 जून 2022 को विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। वह वनडे इंटरनेशनल में लगातार 6 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए। इस मामले में न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रोस टेलर पहले और विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं।
रोस टेलर ने 2018/19 में वनडे इंटरनेशनल में लगातार 6 पारियों में 628 रन (नाबाद 181, 80, नाबाद 86, 54, 90, 137 रन) बनाए थे। विराट कोहली ने 2012 में वनडे इंटरनेशनल में लगातार 6 पारियों में 617 रन (21, नाबाद 133, 108, 66, 183, 106 रन) बनाए थे। बाबर आजम ने 2022 में वनडे इंटरनेशनल में लगातार 6 पारियों में 614 रन (158, 57, 114, नाबाद 105, 103, 77 रन) बनाए।