PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के 9वें मैच में बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जल्मी का सामना मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तान के साथ हुआ। इस मुकाबले में बाबर के सामने रिजवान की कप्तानी पूरी तरह से फीकी नजर आई और उनकी टीम को पाकिस्तान सुपर लीग इतिहास की सबसे बड़ी हार (रन के लिहाज से) का सामना करना पड़ा।
इस मैच में बाबर की टीम पेशावर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और इसके बाद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तान 15.5 ओवर में 107 रन पर आउट हो गई और इस टीम को 120 रन के अंतर से हार मिली। इसके साथ ही पेशावर ने इस लीग की सबसे बड़ी जीत हासिल की। इससे पहले यह रिकॉर्ड लाहौर कलंदर्स के नाम पर दर्ज था। उन्होंने 2023 में इस्लामाबाद यूनाइटेड को 119 रन से हराया था।
बाबर रहे फ्लाप, लेकिन टीम रही हिट
रिजवान की टीम के खिलाफ बाबर आजम का बल्ला नहीं चला और वो 2 रन पर ही निपट गए, लेकिन इस टीम के लिए कोहलर काडमोर ने 52 रन, मोहम्मद हासिल 45, तलत 37 रन, मिचेल ओवेन 34 रन जबकि अब्दुल समद ने 14 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 40 रन की पारी खेली। इसके जबाव में रिजवान की टीम की तरफ से उस्मान खान ने 44 रन तो वहीं साई होप ने 20 रन बनाए।
कप्तान रिजवान भी इस मैच में नहीं चल पाए और उन्होंने 9 गेंदों पर 15 रन बनाए। इसके अलावा रिजवान की टीम के अन्य बल्लेबाजों का कुछ खास योगदान नहीं रहा। बाबर की टीम के सबसे सफल गेंदबाज अली राजा रहे जिन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि आरिफ याकूब ने 3 तो वहीं मिचेल ओवेन ने दो तो सईम अयूब ने एक सफलता हासिल की। अब्दुल समद को उनकी शानदार बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।