दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप के मुकाबले में 97 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले अजमतुल्ला उमरजई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल, यह दावा पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने किया है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक, अजमतुल्ला को आईपीएल 2024 का कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है। अगले सीजन के लिए होने वाली नीलामी में यह खिलाड़ी मोटी रकम में बिक सकता है।
लखनऊ खरीद सकती है अजमतुल्ला को
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि मेरे ऐसा मानना है कि अजमतुल्ला को आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिलने वाला है। नीलामी 19 दिसंबर को है और मुझे लगता है कि कोई न कोई फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी को जरूर चुन लेगी। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अजमतुल्ला को खरीदने में लखनऊ सुपर जायंट्स दिलचस्पी दिखा सकती है, क्योंकि उनकी टीम से रोमारियो शेफर्ड मुंबई इंडियंस में चले गए हैं।
आकाश चोपड़ा बहुत अच्छे ऑलराउंडर हैं- चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अजमतुल्ला उमरजई एक सेट बल्लेबाज हैं और इसके साथ वह तेज गेंदबाज भी हैं। साथ ही उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अच्छा खासा अनुभव भी है। उमरजई ने 2023 विश्व कप की नौ पारियों में 353 रन बनाए और 7 विकेट भी लिए। आकाश चोपड़ा ने कहा कि उमरजई एक अच्छे ऑलराउंडर हैं। वह दुनियाभर में टी20 लीग खेलते हैं, इसलिए वह आईपीएल में इस साल नजर आ सकते हैं।
शतक के हकदार थे अजमतुल्ला- आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अजमतुल्ला शतक के हकदार थे, लेकिन दुर्भाग्यवश वह शतक नहीं बना पाए। मैच के दौरान ऐसी चीजें हो सकती हैं, लेकिन वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। चोपड़ा ने कहा कि अफगानिस्तान ने 2023 विश्व कप में बहुत अच्छा खेला। बता दें कि अफगानिस्तान ने इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान को हराया है।