भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की जूनियर चयन समिति ने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए इंडिया ए अंडर-19 और इंडिया बी अंडर-19 टीमों का ऐलान कर दिया है। सीरीज में तीसरी टीम अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम होगी। यह ट्राई सीरीज 17 नवंबर से 30 नवंबर के बीच खेली जाएगी।

इंडिया ए अंडर-19 और इंडिया बी अंडर-19 दोनों टीमों को मिलाकर 30 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, लेकिन दो उभरते सितारे आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी को मौका नहीं मिला है। रणजी ट्रॉफी के कारण आयुष म्हात्रे का चयन नहीं हुआ है। वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं। वैभव सूर्यवंशी को चुना गया क्योंकि उन्हें एसीसी राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए इंडिया ए टीम में चुना गया है। भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ का चयन हुआ है।

इंडिया अंडर 19 ए टीम

विहान मल्होत्रा ​​(कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान और विकेटकीपर), वाफी कच्छी, वंश आचार्या, विनीत वी.के, लक्ष्य रायचंदानी, ए. रापोल (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन ए पटेल, अनमोलजीत सिंह, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, आशुतोष महिदा, आदित्य रावत, मोहम्मद मलिक।

इंडिया अंडर 19 बी टीम

एरोन जॉर्ज (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी (उपतप्तान), युवराज गोहिल, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), अन्वय द्रविड़ (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, बी.के. किशोर, नमन पुष्पक, हेमछुदेशन जे, उधव मोहन, इशान सूद (पीसीए), डी दीपेश,रोहित कुमार दास।

ट्राई सीरीज का शेड्यूल

क्रमदिनतारीखसमयमैचवेन्यू
1सोमवार17-नवंबर-25सुबह 9:30 बजेइंडिया ए अंडर-19 बनाम इंडिया बी अंडर-19बीसीसीआई सीओई
2बुधवार19-नवंबर-25सुबह 9:30 बजेइंडिया बी अंडर-19 बनाम अफगानिस्तान अंडर-19बीसीसीआई सीओई
3शुक्रवार21-नवंबर-25सुबह 9:30 बजेइंडिया ए अंडर-19 बनाम अफगानिस्तान अंडर-19बीसीसीआई सीओई
4रविवार23-नवंबर-25सुबह 9:30 बजेइंडिया ए अंडर-19 बनाम इंडिया बी अंडर-19बीसीसीआई सीओई
5मंगलवार25-नवंबर-25सुबह 9:30 बजेइंडिया बी अंडर-19 बनाम अफगानिस्तान अंडर-19बीसीसीआई सीओई
6गुरुवार27-नवंबर-25सुबह 9:30 बजेइंडिया ए अंडर-19 बनाम अफगानिस्तान अंडर-19बीसीसीआई सीओई
7रविवार30-नवंबर-25सुबह 9:30 बजेफाइनलबीसीसीआई सीओई