आयोध्या के राम मंदिर में सोमवार प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हुआ। प्राण प्रतिष्ठा का जश्न देश के हर कोने में मनाया जा रहा है। यह जश्न सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है। दुनिया भर के हिंदु इस पल की खुशी मना रहे हैं। यहां तक कि पाकिस्तान के राम मंदिर में भी इस खास मौके का जश्न मनाया गया जिसमें क्रिकेटर दानिश कनेरिया भी शामिल हुए। कनेरिया के शेयर किए गए वीडियो को देखकर लगता है कि कराची भी राममय हो गया है।
दानिश कनेरिया ने शेयर किया वीडियो
दानिश कनेरिया ने सोमवार सुबह अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने परिवार और बाकी लोगों के साथ राम मंदिर का जश्न मनाते नजर आए। वीडियो में जो मंदिर नजर आ रहा है वह कराची में स्थित श्री स्वामी रामनारायण मंदिर है जिसे वडटल धाम भी कहा जाता है।
कराची मंदिर का है वीडियो
कनेरिया गले में केसरी रंग का पटका नजर आ रहा है जिसपर कराची के मंदिर का नाम भी नजर आ रहा है। वीडियो में दिखा कि किस तरह आतिशबाजी के साथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाया गया है। कनेरिया पुजारियों के साथ पूजा-पाठ करते हुए नजर आए। उनकी पत्नी ने इन खास पलों को कैद दिया। वीडियो की शुरुआत में आयोध्या का राम मंदिर भी दिखाई दिया। जनसत्ता इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि यह वीडियो कब का है।
राम भक्त हैं दानिश कनेरिया
दानिश कनेरिया लगातार राम मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं शेयर कर रहे हैं। कुछ दिन पहले दानिश कनेरिया ने रामलला की तस्वीर साझा की है। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा- मेरे रामलला विराजमान हो गए है। वहीं एक अन्य तस्वीर में वह हाथ में भगवा झंडा लेकर खड़े हैं और कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘हमारे राजा श्रीराम का भव्य मंदिर है तैयार, अब सिर्फ कुछ दिन का है इंतजार! बोलो जय जय श्री राम।”