Axar Patel To Captain Delhi Capitals: अक्षर पटेल को आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का कप्तान नियुक्त किया गया है। वह 2019 से डीसी के साथ हैं। वह पिछले नवंबर में मेगा नीलामी से पहले 16.50 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स के शीर्ष रिटेंशन थे। हालांकि, उनका कप्तानी का अनुभव व्यापक नहीं है, लेकिन उन्हें इस साल जनवरी में भारत का टी20I उप-कप्तान बनाया गया था।

31 वर्षीय अक्षर ने सभी प्रारूपों (हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और 2024-25 में विजय हजारे ट्रॉफी) में 23 मुकाबलों में अपनी राज्य टीम गुजरात का नेतृत्व किया है। उन्होंने पिछले साल एक आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की कप्तानी की थी। वह एक ऐसा मैच जिसे जीतना जरूरी था, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ वह मैच गंवा दिया था और प्लेऑफ से बाहर हो गई थी।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं 82 मैच

अक्षर पटेल ने इसलिए टीम की कमान संभाली थी क्योंकि तब ऋषभ पंत धीमी ओवर-रेट के लिए प्रतिबंध झेल रहे थे। मेगा नीलामी से पहले ऋषभ पंत के डीसी फ्रेंचाइज़ी से बाहर होने के बाद, अक्षर टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी थे। अक्षर पटेल ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब तक 6 आईपीएल में 82 मैच खेले हैं। उन्होंने पिछले साल लगभग 30 की औसत से 235 रन बनाए और 7.65 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए थे।

अक्षर पटेल के हवाले से दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मैं अपने ओनर्स और सहयोगी स्टाफ का मुझ पर भरोसा जताने के लिए बहुत आभारी हूं। मैं कैपिटल्स में अपने कार्यकाल के दौरान एक क्रिकेटर और एक इंसान के रूप में विकसित हुआ हूं। मैं इस टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार और आश्वस्त महसूस करता हूं।’

दिल्ली कैपिटल्स में केएल राहुल और फाफ डुप्लेसिस भी शामिल हैं। ये दोनों दिग्गज पहले भी आईपीएल की अन्य टीमों का नेतृत्व कर चुके हैं। इसके अलावा वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में मिचेल स्टार्क भी टीम का हिस्सा हैं।

क्या बोले टीम के मालिक

दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन किरण कुमार गांधी ने कहा, ‘हमें अक्षर को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त करते हुए बेहद खुशी हो रही है। वह 2019 से कैपिटल्स परिवार का अभिन्न अंग रहे हैं और उन मूल्यों को अपनाते हैं, जिन पर यह टीम बनी है। यह निर्णय एक लीडर के रूप में उनके स्वाभाविक विकास को दर्शाता है। उन्होंने हमेशा हमारे लिए हर मौके पर कदम बढ़ाया है। अक्षर को हमारे कोचिंग स्टाफ और अनुभवी नेतृत्व समूह का पूरा समर्थन हासिल है। मैं उन्हें इस नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मुझे विश्वास है कि वह इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।’

दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने कहा, ‘मैंने दिल्ली कैपिटल्स में एक क्रिकेटर और एक लीडर के रूप में अक्षर की प्रगति को प्रत्यक्ष रूप से देखा है। साल 2019 में अक्षर को चुनने के बाद, मेरा उनसे रिश्ता क्रिकेट से परे है। पिछले दो वर्षों में उन्हें टीम के उप-कप्तान के रूप में देखने के बाद, यह कहना सुरक्षित है कि वह ड्रेसिंग रूम में काफी पसंद किए जाने वाले व्यक्ति हैं। मुझे यकीन है कि वह टीम के खिलाड़ियों को प्रेरित करेंगे।’