भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले लगातार अपनी इंजरी की समस्या से परेशान है। टीम को दो बड़े स्टार्स तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर फिट नहीं होने के कारण टीम से बाहर हैं। वहीं दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा हैं और उनके इस टूर्नामेंट में खेलने पर भी सस्पेंस है। अब एक और खिलाड़ी नागपुर टी20 में चोटिल हुआ और बीच में ही ओवर छोड़कर पवेलियन लौट गया।

भारत ने न्यूजीलैंड को नागपुर टी20 में 48 रन से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे; देखें मैच में क्या-क्या हुआ

भारत को नागपुर टी20 में जीत तो मिली लेकिन अक्षर की चोट ने चिंता बढ़ा दी है। भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान और शानदार बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल अपना चौथा ओवर फेंकने के दौरान चोटिल हुए। उनके बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर से खून निकलने लगा। साथ ही उसके बगल में बीच वाली उंगली पर भी चोट आई। फिजियो उस पर बर्फ लगाते नजर आए।

उन्हें इसी कारण बीच में ही ओवर छोड़कर पवेलियन लौटना पड़ा। उनको वापस आते देख कोच गौतम गंभीर साफ टेंशन में नजर आ रहे थे। यह वाकिया न्यूजीलैंड की पारी के 16वें ओवर में हुआ जब डेरिल मिचेल ने एक तेज शॉट सीधा खेला और उसे रोकने के प्रयास में अक्षर चोटिल हुए। अक्षर ने इस पारी में 3.3 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट ग्लेन फिलिप्स का लिया। फिलिप्स ने 78 रन की पारी खेली थी।

रिंकू सिंह का T20I के अंतिम दो ओवर्स में कमाल, 74 गेंद पर ठोके हैं 213 रन; कीवी गेंदबाजों की लगाई क्लास

भारत को लगेगा बड़ा झटका?

अक्षर के मैदान छोड़ने के बाद अभिषेक शर्मा ने उनका ओवर पूरा किया। अगर अक्षर पटेल की यह चोट गंभीर हुई तो इससे टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है। पहले से ही एक स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर इस सीरीज से बाहर हैं और विश्व कप में वापसी पर सस्पेंस है। अब अक्षर की चोट कितनी गंभीर है इस पर अधिक जानकारी मैच के बाद और गुरुवार सुबह तक ही मिल पाएगी।

अभिषेक शर्मा भारत के नए ‘सिक्सर किंग’: गुरु युवराज सिंह को छोड़ दिया पीछे, विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ा

तिलक वर्मा पहले से ही सीरीज के पहले तीन मैचों से बाहर हैं। उनकी एबडोमिनल सर्जरी हुई थी। वहीं वाशिंगटन सुंदर भी इंजरी के कारण बाहर हैं पूरी सीरीज से। दोनों खिलाड़ी विश्व कप तक फिट हो पाएंगे यह साफ नहीं है। श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को टीम में फिलहाल शामिल किया गया है। ऐसे में अक्षर की इस चोट से भारतीय खेमे की टेंशन बढ़ सकती हैं।