चोट के कारण विश्व कप टीम से बाहर हुए भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल की मैदान पर वापसी हो गई है। सोमवार को उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात के लिए और पंजाब के खिलाफ पहला मैच खेला। इस मैच में अक्षर ने बल्ले से एक दमदार पारी खेली। इस लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 25 गेंद के अंदर 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोक दिया।

गेंद से कमाल नहीं दिखा पाए अक्षर

अक्षर पटेल ने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए। अक्षर पटेल की पारी 27 गेंद में 52 रन पर खत्म हुई। बल्ले के साथ तो अक्षर पटेल की वापसी शानदार रही, लेकिन गेंद से वह असरदार नहीं दिखे। अक्षर ने गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों पर लगाम तो कसी, लेकिन वह अपने स्पैल में विकेट नहीं निकाल पाए। अक्षर ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 30 रन दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं निकाल पाए। अक्षर ने पहले दो ओवर के अंदर केवल 10 रन दिए थे, लेकिन अगले 2 ओवर में उन्होंने 20 रन दे दिए।

अभिषेक शर्मा ने खेली शतकीय पारी

अक्षर पटेल की बेहतरीन पारी की मदद से गुजरात की टीम को पंजाब के खिलाफ जीत की उम्मीद जरूर नजर आई थी, लेकिन आखिर में पंजाब ने मुकाबला 36 रन से जीत लिया। रांची में खेले गए इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 233 रन बनाए थे। 234 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 197 रन बना पाई और 36 रन से मैच गंवा दिया। पंजाब की ओर से अभिषेक शर्मा ने 56 गेंद में 112 रन की विस्फोटक पारी खेली।

अक्षर ने एशिया कप में खेला था आखिरी मैच

बता दें कि 29 साल के अक्षर पटेल पिछले महीने इंजरी के कारण विश्व कप टीम से बाहर हो गए थे। वर्ल्ड कप के आगाज से बस कुछ ही दिन पहले अक्षर पटेल की जगह आर अश्विन को टीम में लाया गया था। अक्षर ने आखिरी इंटरनेशनल मैच एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। उसी मैच में उन्हें चोट लगी थी। इंजरी से रिकवर होने के बाद यह उनका पहला मैच था।