भारत के स्टार स्टीपलचेजर और एशियन गेम्स 2023 के गोल्ड मेडलिस्ट अविनाश साबले सितंबर में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं। 30 वर्षीय अविनाश साबले को मोनाको डायमंड लीग के दौरान घुटने में गंभीर चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एसीएल (एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट) और मेनिस्कस की सर्जरी करानी पड़ी।

यह सर्जरी देश के मशहूर स्पोर्ट्स सर्जन डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने की। डॉ. पारदीवाला ने इससे पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत का ऑपरेशन भी किया था। डॉ. पारदीवाला ने दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत की लगभग जानलेवा कार दुर्घटना के बाद उनका इलाज किया था।

कम से कम 6 महीने में ठीक होती है ACL की सर्जरी

एसीएल सर्जरी को ठीक होने में आमतौर पर कम से कम 6 महीने लगते हैं। मतलब वह अगले साल ही मैदान पर वापसी कर पाएंगे। खास यह है कि खेल मंत्रालय ने उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी के लिए अमेरिका भेजने की मंजूरी दी थी, लेकिन प्रतिस्पर्धी एथलेटिक्स से बाहर होने के कारण वह 13 से 21 सितंबर के बीच टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा जैसे साथी एथलीट्स के साथ देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे।

राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी ज्योति याराजी की भी हो चुकी है ACL सर्जरी

इससे पहले भारत की 100 मीटर हर्डल्स की राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी ज्योति याराजी को भी इसी महीने ACL सर्जरी से गुजरना पड़ा था। दोनों ही चोटें भारतीय एथलेटिक्स के लिए बड़ा झटका हैं, खासकर ओलंपिक की तैयारी के लिहाज से। अविनाश साबले ने मंगलवार 29 जुलाई 2025 को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी सर्जरी की जानकारी दी।

अविनाश साबले ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मोनाको डायमंड लीग के दौरान मेरे दाएं घुटने में ACL और मेनिस्कस की चोट लगी। मैंने कोकिलाबेन अस्पताल में डॉ. दिनशॉ पारदीवाला और उनकी टीम की देखरेख में सफल सर्जरी कराई है। यह मेरे लिए बड़ा झटका है, लेकिन मैं इससे और मजबूत होकर लौटूंगा।’

अविनाश साबले मोनाको डायमंड लीग में हुए थे चोटिल

11 जुलाई को हुई मोनाको डायमंड लीग में एक अन्य धावक के वॉटर जम्प के दौरान गिरने से अविनाश साबले की रफ्तार बिगड़ गई और वह फिसल कर भी गिर पड़े। गिरने के बाद वह अपने घुटने के पीछे जांघ के निचले हिस्से को पकड़ते हुए ट्रैक से बाहर चले गए। पहले तो उनके पूर्व कोच अमरीश कुमार ने इस चोट को मामूली बताया, लेकिन बाद में MRI और अन्य परीक्षणों में चोट गंभीर निकली।

पेरिस ओलंपिक में किया था वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई

अविनाश साबले 2023 में हांग्झू एशियाई खेलों के बाद से पिंडली की चोट से जूझ रहे हैं। हालांकि, इस चोट से उबरने के बाद अविनाश साबले विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपनी छाप छोड़ने की उम्मीद कर रहे थे। उन्होंने विश्व चैंपियनशिप के लिए पेरिस ओलंपिक में 8 मिनट 15 सेकंड का समय निकालकर क्वालिफाई किया था। अविनाश साबले का राष्ट्रीय रिकॉर्ड 8 मिनट 09.91 सेकंड का है। अविनाश साबले 16 अप्रैल को जियामने डायमंड लीग में 13वें और चीन के केकियाओ में 8वें स्थान पर रहे थे। मोनाको में वह दौड़ पूरी नहीं कर पाए थे। अविनाश साबले के लिए लकी है बेंगलुरु का SAI सेंटर, कहा- अमेरिका में भी नहीं हैं ऐसी सुविधाएं