सिडनी में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया। इस मैच में इंडीज ने कप्तान हेले मैथ्यूज की ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर कंगारू टीम को 7 विकेट से हरा दिया। हेले ने पहली पारी में तीन विकेट लिए और फिर दूसरी पारी में 132 रन बनाते हुए कंगारू टीम को घुटने टेकने के मजूबर कर दिया। इस मैच में कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन बनाए और इसके बाद वेस्टइंडीज ने 19.5 ओवर में 3 विकेट पर 213 रन बनाकर मैच को आसानी से जीत लिया।
वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया और वेस्टइंडीज की तरफ से पिछले 7 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने यह खिताब जीते हैं। हेले का प्रदर्शन इस मैच में लाजवाब रहा और पहले मुकाबले में भी उन्होंने गजब की पारी खेली थी। पहले मैच में उन्होंने 74 गेंदों पर नाबाद 99 रन बनाए थे और 2 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट लिया था जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 64 गेंदों पर 132 रन बनाए और 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लिए।
हेले ने 53 गेंदों पर लगाया शतक
इस पूरे मैच में हेले मैथ्यूज पूरी तरह से छाई रहीं और उन्होंने 64 गेंदों पर 5 छक्के और 20 चौकों की मदद से 132 रन की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 206.25 का रहा। अपनी इस पारी के दौरान हेले ने अपना शतक सिर्फ 53 गेंदों पर जड़ दिया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने 11 रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद हेले ने गजब की पारी खेली और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। स्टेफनी टेलर ने इस मैच में 41 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 59 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में एलिसा पेरी ने 46 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली जबकि फोबे लिचफील्ड ने 19 गेंदों पर 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 52 रन की पारी खेली।
फोबे लिचफील्ड ने निदा डार का तोड़ा रिकॉर्ड
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की मध्यक्रम की बलेलबाज फोबे ने धमाकेदार पारी खेली और महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली खिलाड़ी बनीं। फोबे ने सोफी डिवाइन की बराबरी की और 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाते हुए उनके साथ सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली खिलाड़ी की लिस्ट में पहले नंबर पर संयुक्त रूप से आ गईं। फोबे ने पाकिस्तान की निदा डार का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 20 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।
महिला T20I में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज
18 गेंद – सोफी डिवाइन बनाम भारत, 2015
18 गेंद – फोबे लिचफील्ड बनाम वेस्टइंडीज, 2023
20 गेंद – निदा डार बनाम साउथ अफ्रीका, 2019
21 गेंद – एलिसा हीली बनाम आयरलैंड, 2018
21 गेंद – सोफी डिवाइन बनाम आयरलैंड, 2018
21 गेंद – ऐलिस कैप्सी बनाम आयरलैंड, 2023