ऑस्ट्रेलिया के 17 साल के युवा क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की मौत हो गई। उन्हें इस हफ्ते की शुरुआत में नेट्स पर बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत क्रिकेटर फिल ह्यूज की तरह चोट लगी थी। मेलबर्न के रहने वाले इस उभरते हुए क्रिकेटर को वैंगर (मैच से पहले गेंद फेंकने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली डिवाइस) से फेंकी गई गेंद लगी थी।

ऑस्टिन ने हेलमेट तो पहना था, लेकिन उस पर स्टेम गार्ड नहीं लगा था। क्रिकेट विक्टोरिया के हेड निक कमिंस ने इसकी जानकारी दी।। कमिंस ने कहा, “10 साल पहले फिल ह्यूज की तरह हुए हादसे में गेंद उनकी भी गर्दन पर लगी थी।” बेन के पिता जेस ने कहा, “इस दुखद घटना ने बेन को हमसे छीन लिया है, लेकिन हमें इस बात से थोड़ी तसल्ली है कि वह उस काम को कर रहा था, जो वह कई गर्मियों से करता आ रहा था। दोस्तों के साथ नेट्स पर जाकर क्रिकेट खेल रहा था।”

नेट्स में बेन को बॉलिंग कर रहे खिलाड़ी के लिए जेस का संदेश

जेस ने कहा, “हम उसके टीम के साथी का भी साथ देना चाहेंगे, जो नेट्स में बॉलिंग कर रहा था। इस एक्सीडेंट ने दो नौजवानों पर असर डाला है और हमारी दुआएं उसके और उसके परिवार के साथ हैं।” क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन माइक बेयर्ड ने कहा, “कुछ दिन ऐसे होते हैं जब आपका दिल टूट जाता है और आज उनमें से एक दिन है।”

परिवार को सपोर्ट करने की जरूरत

बेयर्ड ने कहा, “क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो लोगों और समुदायों को जोड़ता है। यह एक ऐसा खेल भी है जो बहुत गहराई से महसूस होता है। साफ है, हमें इससे कुछ चीजें सीखनी हैं, लेकिन अभी हम परिवार के बारे में चिंतित हैं और उन्हें हर तरह से सपोर्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।”

केविन पीटरसन का रिएक्शन

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने इस घटना पर रिएक्शन देते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “एक 17 साल के लड़के की भयानक खबर, जो कल मेलबर्न में नेट्स में क्रिकेट बॉल से चोटिल हो गया और दुख की बात है कि उसकी मौत हो गई। उसके परिवार और दोस्तों के साथ मेरी संवेदनाएं!”

फिल ह्यूज की कैसे हुई थी मौत

शेफील्ड शील्ड मैच में क्रिकेट बॉल उनके सिर पर लगने के दो दिन बाद 2014 में ह्यूज की सिडनी के एक हॉस्पिटल में मौत हो गई। उस समय वह 25 साल के थे। उनकी मौत सेरेब्रल हेमरेज यानी दिमाग में ब्लीडिंग की वजह से हुई थी, जिससे ऑस्ट्रेलिया और विश्व क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई थी।

स्टेम गार्ड का इस्तेमाल नहीं करते खिलाड़ी

ह्यूज की मौत के बाद क्रिकेटरों को सिर के पिछले हिस्से और गर्दन पर एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन देने के लिए हेल्मेट में स्टेम गार्ड लगाया गया। हालांकि, डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ियों ने इसके कारण गर्दन के कम मूवमेंट होने की शिकायत की है। स्टीव स्मिथ ने 2023 एशेज के दौरान कहा, “मुझे घुटन महसूस हो रही है। मैं इसकी तुलना एमआरआई स्कैन मशीन में फंसे होने से करता हूं।”