ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड में है। उसे 16 जून से 31 जुलाई 2023 तक एशेज सीरीज में हिस्सा लेना है। सीरीज का पहला टेस्ट बर्मिंघम स्थित एजबस्टन ग्राउंड पर खेला जाना है। भारतीय समयानुसार यह मैच रोजाना दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में है। टीम में पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और दिग्गज ओपनर डेविड वार्नर भी हैं।
क्रिकेट फैंस भले ही स्टीव स्मिथ को रन बनाने वाली मशीन के रूप में जानते हों, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और उनके साथियों के हित क्रिकेट की पारंपरिक सीमाओं से बहुत आगे हैं। डेली मेल ऑस्ट्रेलिया की खबर के मुताबिक, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस क्रिकेट के अलावा रियल एस्टेट (Real Estate) से भी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं।
स्टीव स्मिथ ने 54 करोड़ का खरीद कर 101 करोड़ रुपए में बेचा घर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और उनकी पत्नी डेनी विलिस (Dani Willis) ने सिडनी के पूर्वी उपनगर वाक्लूस (Vaucluse) में 6.6 मिलियन डॉलर (करीब 54 करोड़ रुपए) में एक घर खरीदा था और दो साल बाद उसे एक नीलामी में 12.4 मिलियन डॉलर (करीब 101 करोड़ रुपए) में बेच दिया था।
नाइन न्यूज के अनुसार, स्टीव स्मिथ के इस महलनुमा घर में एक पूल, एक एंटरटेनमेंट टेरेस, डाइनिंग हॉल, एक बार और मेम्स रूम भी था, जबकि बेसमेंट में एक थिएटर रूम भी बना हुआ है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, स्टार बैटर लगभग एक दशक से संपत्ति बाजार में हैं और एक सप्ताह में हजारों डॉलर की कमाई कर रहे हैं। स्टीव स्मिथ न्यूयॉर्क स्थित एक संपत्ति के मालिक हैं। बिग एप्पल के लिए उनका प्यार जगजाहिर है।
इंटीरियर डिजाइनर हैं पैट कमिंस की पत्नी बेकी बोस्टन
स्टीव स्मिथ की तरह पैट कमिंस ने भी 2021 में तत्कालीन मंगेतर बेकी बोस्टन के साथ 9.5 मिलियन डॉलर की संपत्ति खरीदी थी और बाद में उसे बेच दिया था। सिडनी के पूर्वी उपनगर ब्रोंटे स्थित यह घर 670 वर्ग मीटर में बना हुआ है। इस घर में 5 बेडरूम, एक बड़ा बैकयार्ड और पूल है। कमिंस की पत्नी बेकी एक इंटीरियर डिजाइनर हैं।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और बेकी बोस्टन 2020 तक इस घर में रहते थे। कमिंस ने 2019 में एक कॉटेज 906,000 डॉलर (करीब 7.5 करोड़ रुपए) और 2013 में क्लोवेली में 1.3 मिलियन डॉलर में तीन बेडरूम का अपार्टमेंट भी खरीदा था। ब्रोंटे वाला घर कमिंस की पहली संपत्ति है जिसे उन्होंने बेकी के साथ खरीदा था। कमिंस और बेकी ने पिछले साल शादी की थी।
बिग बैश लीग में कॉमेंट्री भी कर चुके हैं डेविड वार्नर
डेविड वार्नर ने जनवरी में फॉक्स स्पोर्ट्स के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के बाद पेशेवर क्रिकेट से दूर होने का फैसला किया है। 36 वर्षीय सलामी बल्लेबाज इस सीजन बिग बैश लीग के मुकाबले में कॉमेंट्री कर चुके हैं। संन्यास लेने के बाद पत्नी कैंडी वार्नर का अनुसरण करते हुए वह अन्य क्षेत्रों में भी अपने हाथ आजमाएंगे।
डेविड वार्नर अपने ऑस्ट्रेलियाई साथियों की तरह संपत्ति बाजार (रियल एस्टेट) में निवेश करते रहे हैं। पिछले साल मई में वह और कैंडी तीन बेटियों के साथ सिडनी के मारौब्रा स्थित अपने 4 मिलियन डॉलर वाली हवेली में चले गए। डेविड वार्नर ने 892 वर्ग मीटर में फैली यह संपत्ति 2015 के आखिर में खरीदी थी।
फरवरी 2016 में उन्होंने सिडनी के कूगी में अपने पुश्तैनी मकान को 7.05 मिलियन डॉलर में बेच दिया था। बाद में मई 2017 में उन्होंने मारौब्रा में एक 2.3 मिलियन डॉलर का एक घर खरीदा। बाद में उन्होंने इसका रेनोवेशन कराया। डेविड वार्नर के इस घर को प्राइम वीडियो की द टेस्ट डॉक्यूमेंट्री में भी दिखाया गया था।
डेविड वार्नर का यह घर उनके नए निवास से सिर्फ 800 मीटर की दूरी पर स्थित है। डेविड वार्नर ने इसे जुलाई 2021 में 4.2 मिलियन डॉलर में बेच दिया था। संन्यास के बाद उनका रियल एस्टेट क्षेत्र में और ज्यादा रूप से सक्रिय होने का विचार है।
