बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास के लिए बहुत खास रही। अपने डेब्यू मैच में इस खिलाड़ी ने अर्धशतक जमयाा और इसके साथ ही वह विराट कोहली के साथ विवाद के कारण भी चर्चा में आ गए। कोनस्टास को कोहली के साथ हुए विवाद का कोई अफसोस नहीं है।

सैम कोनस्टास को सपने जैसा लगा डेब्यू

कोनस्टास ने क्रिकेट 7 से कहा, ‘यह देखना दिलचस्प है कि लोग मुझे मैदान पर किस तरह देखते हैं। कुछ लोग सोचते हैं कि मैं घमंडी हूं लेकिन मुझे लगता है कि मुझे खुद पर काफी भरोसा है और सिर्फ अपने कौशल का समर्थन करता हूं। जाहिर तौर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने, राष्ट्रगान गाने, पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ को देखकर ऐसा लगा कि एक सपना सच हो गया, मुझे लगा कि मेरे साथ यह सचमुच हो रहा है। मैंने कुछ दिन पहले (रुककर सोचा था) सोचा था कि ‘क्या मैंने वास्तव में मैदान पर ऐसा किया था?।

कोनस्टास को नहीं कोई अफसोस

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने मेलबर्न टेस्ट मैच में डेब्यू मैच खेल रहे कोनस्टास को कंधे से धक्का मारा था। कोनस्टास ने उस घटना के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मुझे कोई अफसोस नहीं है। वह मेरे लिए बहुत खास था। मैं झूठ नहीं कहूंगा, मैंने कई बार वह वीडियो देखा है। नेट्स पर जाते हुए बच्चे फोटो लेते हैं ऑटोग्राफ लेते हैं तो अच्छा लगता है। मैं क्रिकेट से दूर अपने समय का मजा ले रहे हैं क्योंकि एक समय पर मैं भी वहीं था।’

लोगों से मिल रहे प्यार से खुश हैं सैम कोनस्टास

कॉनस्टास ने बताया कि वह चाहते हैं कि लोग उन्हें मैदान के बाहर के व्यवहार के लिए भी जाने। उन्होंने कहा, ‘मुझे मैसेज करते थे और कहते थे कि मैं आपकी वजह से दोबारा क्रिकेट देख रहा हूं। लोगों को मुझसे ऐसा कहते हुए सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई। मैं दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि मैदान के अंदर और बाहर हर कोई सैम कोन्स्टास को याद रखे जो मैं हूं, इसलिए उम्मीद है कि यह सच हो सकता है।’