Josh Hazlewood To Return For IPL 2025 Remainder Matches: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत लौटने और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) जीतने की मुहिम में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड जल्द ही आरसीबी टीम में शामिल होने के लिए भारत आएंगे।

हालांकि, उनके आगमन की तारीख की पुष्टि अभी नहीं की गई है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 को स्थगित कर दिया गया था। धर्मशाला स्टेडियम में ब्लैकआउट के कारण पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच भी रद्द कर दिया गया था।

जोश हेजलवुड का करियर

जोश हेजलवुड ने अब तक अपने करियर में 795 विकेट लिए हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 114 मैच में 424, 143 लिस्ट ए मैच में 217 और 117 टी20 मैच में 154 विकेट लिए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 72 टेस्ट मैच में 279, 91 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 138 और 52 टी20 इंटरनेशनल मैच में 67 विकेट ले चुके हैं। जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2020 से अब तक 37 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 53 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 में 12 मैच में 20 विकेट चटकाए थे।

आईपीएल को एक सप्ताह के लिए निलंबित किये जाने के बाद अधिकांश अन्य ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स की तरह जोश हेजलवुड भी स्वदेश लौट गए थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जब आईपीएल 2025 के शेष बचे हुए मुकाबलों के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया तो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर्स को लेकर संदेह था, क्योंकि उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए तैयारी भी करनी थी।

रबाडा, यानसेन और एनगिडी पर अब भी संशय

दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा, मार्को यानसेन और लुंगी एनगिडी पर अनिश्चितता अभी बनी हुई है, लेकिन जोश हेजलवुड भारत लौटेंगे। अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने इस सीजन 10 मैच में 18 विकेट लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के शानदार प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह कंधे की चोट के कारण अपने पिछले लीग मैच से चूक गए थे, लेकिन जब उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया तो उनकी फिटनेस को लेकर संदेह मिट गया।

हेजलवुड की वापसी से RCB का बढ़ेगा मनोबल

जोश हेजलवुड के करीबी सूत्र के हवाले से हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा, हां, जोश भारत आएंगे। हम उनके आगमन की सही तारीख के बारे में पदाधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं। जोश हेजलवुड की वापसी से आरसीबी का मनोबल बढ़ेगा, क्योंकि उसे अपने कप्तान रजत पाटीदार के बाहर होने का खतरा है। रजत पाटीदार अभी चोटिल हैं।