भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चाहने वाले सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में भी हैं। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी की बेटी भी पंत की दीवानी है। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों कोई ऑस्ट्रेलियाई नहीं बल्कि भारत के पंत उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं।
मैथ्यू हेडन की बेटी हैं ग्रेस
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन की बेटी ग्रेस हेडन भले ही क्रिकेट खेलती न हो लेकिन उनका क्रिकेट से कनेक्शन है। वह स्पोर्ट्स प्रेजेंटर हैं। उन्होंने आईपीएल से लेकर आईसीसी टूर्नामेंट्स में प्रेजेंटर के तौर पर काम किया। ग्रेस किसी ऑस्ट्रेलिन को नहीं बल्कि ऋषभ पंत को अपना पसंदीदा क्रिकेटर मानती हैं।
ऋषभ पंत हैं ग्रेस हेडन के पसंदीदा क्रिकेटर
ग्रेस ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘मुझे लगता है कि उसकी कामबैक स्टोरी कमाल की है। वह आईपीएल में सबसे महंगा खिलाड़ी रहा था। हमने यह भी देखा उन्होंने किसी तरह एक्सीडेंट के बाद वापसी की। यह शानदार है और इसका श्रेय उनको दिया जाना चाहिए। उनके लिए वापसी आसान नहीं थी। एक इंसान और प्लेयर के तौर पर उनमें बहुत हिम्मत है। वह एक बहुत प्रेरणादायक खिलाड़ी हैं। बेशक मैं ऑस्ट्रेलियन हूं लेकिन मुझे पंत पर बहुत गर्व है।’
ग्रेस हेडन का भारत से नाता
ग्रेस हेडन ने भारत की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मुझे भारत बहुत पसंद है। जब मैं बड़ी हो रही थी तब पिता से भारत के बारे में बहुत कुछ सुना था। वह कई मसाले भी लाते थे। मैं हमेशा से भारतीय खाना खाती थी। मुझे दल रोटी बहुत पसंद है। ऐसे में लोग शुरुआत में जब मुझसे पूछते थे कि क्या तुम्हें भारतीय खाना खाने में दिक्कत हुई। मैं उन्हें यही कहती थी कि ऐसा नहीं हुआ क्योंकि मैं हमेशा से भारतीय खाना खाती थी।”
ऋषभ पंत ने गाबा टेस्ट के दौरान अपने भयानक कार एक्सीडेंट को याद किया था। पंत ने बताया कि, ‘मैंने सभी डॉक्टरों के साथ यह सुनिश्चित किया कि मैं पूरी तरह से फिट हो सकूं, मैं हमेशा से विकेटकीपिंग करना चाहता था। गेंद ऑस्ट्रेलिया में बहुत ज्यादा देर तक हवा में रहती है। यह देखने लायक चीज़ है। यह विकेट से थोड़ा हटकर है लेकिन यह खेल का अभिन्न अंग है।’