West Indies Vs Australia 2nd Test Match: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन (भारतीय समयानुसार रविवार 6 जुलाई की देर रात) ही 133 रन से हराकर श्रृंखला अपने नाम की। इस तरह से फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 34.3 ओवर में महज 143 रन पर आउट कर 3 टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। इस जीत के बाद आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर बरकरार है। दूसरे नंबर पर श्रीलंका, तीसरे पर इंग्लैंड और चौथे नंबर पर भारत है।

ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (71) और कैमरन ग्रीन (52) के अर्धशतकों की मदद से अपनी दूसरी पारी में 243 रन बनाकर वेस्टइंडीज के सामने 277 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज की तरफ से शमार जोसेफ ने 66 रन देकर 4 विकेट लिए। वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका स्कोर जल्द ही 4 विकेट पर 33 रन हो गया। उसकी टीम इससे उबर नहीं पाई और मैच दोपहर के सत्र में ही समाप्त हो गया।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 8 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए और ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 5.3 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। नाथन लियोन ने मैच में 6 विकेट लिए।

ग्लेन मैक्ग्रा से सिर्फ 1 विकेट पीछे नाथन लियोन

नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज ग्लेन मैक्ग्रा की बराबरी करने से अब केवल एक विकेट दूर हैं। नाथन लियोन ने 2011 से अब तक 139 टेस्ट मैच में 562 विकेट लिए हैं। मैक्ग्रा ने 1993-2007 तक 124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट लिए थे। महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न 1992-2007 तक 145 टेस्ट मैच में 708 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई सूची में शीर्ष पर हैं।

कप्तान रोस्टन चेज रहे वेस्टइंडीज के शीर्ष स्कोरर

वेस्टइंडीज की तरफ से दूसरी पारी में कप्तान रोस्टन चेस ने सर्वाधिक 34 रन बनाए, लेकिन मिचेल स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। शमार जोसेफ ने 3 छक्कों की मदद से 24 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

एलेक्स कैरी ने पहली पारी में 63 और दूसरी पारी में 30 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने स्टम्प के पीछे चार कैच भी लपके। वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से जमैका के किंग्स्टन में शुरू होगा। जमैका में मेजबानों के पास चीजों को सही करने और सीरीज से कुछ हासिल करने का आखिरी मौका है, लेकिन यह आसान नहीं होने वाला, क्योंकि यह डे-नाइट टेस्ट है और वेस्टइंडीज के कुछ प्लेयर्स ने 1 भी मैच नहीं खेला है।

वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट मैच के बाद ये है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका

क्रमटीममैच खेलेजीतेहारेड्रॉअंक कटेअंकपर्सेंटाइल
1ऑस्ट्रेलिया2200024100
2श्रीलंका210101666.67
3इंग्लैंड211001250
4भारत211001250
5बांग्लादेश20110416.67
6वेस्टइंडीज2020000
7न्यूजीलैंड0000000
8पाकिस्तान0000000
9साउथ अफ्रीका0000000