गाबा टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के एक बल्लेबाज को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। दरअसल, स्टार्क की एक खतरनाक यॉर्कर ने विंडीज के शमार जोसेफ को गहरा जख्म दे दिया। स्टार्क की एक गेंद जोसेफ के पैर के अंगूठे पर सीधा जाकर लगी जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।
स्टार्क की इनस्विंग यॉर्कर से घायल हुए जोसेफ
यह घटना वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के 73वें ओवर की है। उस वक्त वेस्टइंडीज का स्कोर 193/9 था। स्टार्क ने ओवर की चौथी गेंद इनस्विंगिंग यॉर्कर फेंकी, जो सीधे जोसेफ के पैर के अंगूठे पर जाकर लगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने LBW की अपील की। हालांकि यह नो बॉल थी जिस कारण अपील खारिज कर दी गई, लेकिन इन सबके बीच शमार जोसेफ को दर्द से करहाते हुए देखा गया। तभी टीम के फीजियो भी मैदान पर पहुंच गए और काफी देर तक जांच के बाद जोसेफ को दो खिलाड़ियों के सहारे ग्राउंड से बाहर ले जाया गया।
शमार जोसेफ की इंजरी पर बोर्ड ने दिया अपडेट
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की ओर से मैच के बाद जोसेफ की इंजरी पर अपडेट भी जारी किया गया। बोर्ड ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि अच्छी खबर यह है कि जोसेफ का स्कैन होने के बाद पता चला है कि उनके पैर के अंगूठे या अंगुली में कोई फ्रैक्चर नहीं है। जोसेफ लगातार मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। कल के मैच के लिए उनका मूल्यांकन किया जाएगा। हम उनकी शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 156 रन की जरूरत
बात करें मैच की तो वेस्टइंडीज इस मुकाबले में काफी बैकफुट पर है। दूसरी पारी में 193 पर ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 216 का लक्ष्य मिला है। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 60 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब 156 रन की जरूरत है। क्रीज पर स्टीव स्मिथ 33 रन और कैमरन ग्रीन 9 रन बनाकर नाबाद हैं।