वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 289/9 पर घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का यह फैसला हैरान करने वाला रहा क्योंकि कमिंस ने जब पारी घोषित करने का ऐलान किया तो ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में वेस्टइंडीज के स्कोर से सिर्फ 22 रन पीछे था और खुद कप्तान कमिंस 64 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन उन्होंने 1 विकेट बाकि रहते पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज को 22 रन की बढ़त तोहफे में मिल गई।

54 पर ऑस्ट्रेलिया के गिर गए थे पांच विकेट

वेस्टइंडीज के पहली पारी में 311 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआत में लड़खड़ाती हुई दिखी। विंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ा मुकाबला दिया। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे 6 के स्कोर पर ही स्टीव स्मिथ के रूप में पहला झटका लग गया था। इसके बाद मार्नस लाबुशेन भी 11 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। फिर कैमरन ग्रीन भी 3 रन बनाकर आउट हो गए। देखते ही देखते 54 के स्कोर तक ऑस्ट्रेलिया के पांच खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे।

Ranji Trophy: हैदराबाद ने 61 चौके और 24 छक्के की मदद से ठोके 529 रन, यह लेफ्टी 323 रन पर नाबाद

कमिंस ने खेली टेस्ट की बेस्ट पारी

ट्रेविस हेड बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद एलेक्स कैरी और उस्मान ख्वाजा के बीच 96 रन की साझेदारी ने टीम को संकट से निकालने का काम किया। यह दोनों खिलाड़ी टीम का स्कोर 150 तक ले गए। एलेक्स कैरी ने 49 गेंदों में 65 रन बनाये। वहीं उस्मान ख्वाजा 75 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। ख्वाजा का विकेट सिंक्लेयर को मिला। यह उनका डेब्यू विकेट था। बाद में पैट कमिंस ने पारी को संभालते हुए टेस्ट क्रिकेट की अपनी सर्वोच्च पारी खेली।

पैट कमिंस ने लिया चौंकाने वाला फैसला

पैट कमिंस ने नाथन लियोन (19) के साथ नौवें विकेट के लिए 33 गेंदों में 47 रन की साझेदारी की। 53वें ओवर में 289 के स्कोर लियोन आउट हो गए और इसी के साथ पैट कमिंस ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए पारी को घोषित कर दिया। कमिंस जबकि खुद 64 रन पर नाबाद थे और हेजलवुड को बल्लेबाजी के लिए आना था। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने चार और केमार रोच ने तीन विकेट लिए।