Aus vs SL, Australia vs Sri Lanka 2nd T20 Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match LIVE Updates: पाकिस्तान को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंची श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अपनी लय खो दी है। उसकी रॉकेट जैसी स्थिति हो गई है, जो आसमान पर पहुंचता तो बहुत तेजी से है, लेकिन उतनी ही तेजी से नीचे भी आ जाता है। 3 मैचों की सीरीज के पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने उसे 134 रन से हराया था। ऑस्ट्रेलिया की रनों के लिहाज से वह सबसे बड़ी जीत थी।

पहले टी20 मैच में श्रीलंका के कसुन रजित ने अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 75 रन लुटाए थे। जो किसी एक टी20 इंटरनेशनल मैच में किसी एक गेंदबाज की ओर से दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं।

ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका दूसरा टी20 मैच: यहां जानिए मैच के लाइव अपडेट्स

दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका की कोशिश डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच समेत ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइन-अप पर लगाम लगाने की होगी। लसिथ मलिंगा की अगुआई में वह ऐसा करने में सक्षम भी है। देखना है कि मलिंगा इस मुकाबले में किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरते हैं। उन्हें यह भी ध्यान रखना होगा कि यह मैच हारते ही वह सीरीज भी गंवा बैठेंगे, जो शायद वे हरगिज नहीं चाहते होंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 

ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा, बिली स्टैनलेक।

श्रीलंका : लसिथ मलिंगा (कप्तान), दानुष्का गुणाथिलाका, कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दासुन शनाका, वानेंदु हसरंगा, इसुरु उडाना, लाखन संदाकन, नुवान प्रदीप।

Live Blog

13:24 (IST)30 Oct 2019
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका : लसिथ मलिंगा (कप्तान), दानुष्का गुणाथिलाका, कुसल मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, कुसल परेरा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दासुन शनाका, वानेंदु हसरंगा, इसुरु उडाना, लाखन संदाकन, नुवान प्रदीप।

13:23 (IST)30 Oct 2019
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा, बिली स्टैनलेक।

12:29 (IST)30 Oct 2019
बल्लेबाजों से भी उम्मीद

पहले टी20 में श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया था। दासुन षनाका हाइएस्ट स्कोर रहे थे। उनके खाते में सिर्फ 17 रन ही जुड़े थे। ऐसे में इस मैच में गेंदबाजों के अलावा उसके बल्लेबाजों को भी अपना दम दिखाना होगा।

12:29 (IST)30 Oct 2019
बल्लेबाजों से भी उम्मीद

पहले टी20 में श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया था। दासुन षनाका हाइएस्ट स्कोर रहे थे। उनके खाते में सिर्फ 17 रन ही जुड़े थे। ऐसे में इस मैच में गेंदबाजों के अलावा उसके बल्लेबाजों को भी अपना दम दिखाना होगा।

11:09 (IST)30 Oct 2019
वॉर्नर ने हासिल की थी उपलब्धि

पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने महज 54 गेंदों पर शतक जड़ दिया था। जब उन्होंने शतक जड़ा था, उस दिन का जन्मदिन और वह उनकी पहली टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी भी थी।