Australia vs South Africa ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप के 10वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 311 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने लगातार दूसरा शतक तो एडन मार्करम ने तूफानी अर्धशतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया ने खराब फील्डिंग की और कई कैच ड्रॉप किए तो वहीं मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट लिए। इस मैच में जीत के लिए कंगारू टीम को 312 रन का टारगेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 312 रन का टारगेट मिला था, लेकिन साउथ अफ्रीका की सधी हुई गेंदबाजी के सामने इस टीम के बल्लेबाज टीम को जीत तक नहीं ले जा सके और पूरी टीम 40.5 ओवर में 177 रन पर ऑलआउट हो गई साथ ही उसे 134 रन के अंतर से बड़ी हार मिली। इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका की टीम अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई तो वहीं कंगारू टीम अंकतालिका में नौवें नंबर पर आ गई। कंगारू टीम ने अपने पहले दो मैच लगातार गंवा दिए।
ICC Cricket World Cup, 2023
Australia
177 (40.5)
South Africa
311/7 (50.0)
Match Ended ( Day – Match 10 )
South Africa beat Australia by 134 runs
AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रन के बड़े अंतर से हराया।
साउथ अफ्रीका ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कंगारू टीम को 40.5 ओवर में 177 रन पर ऑलआउट कर दिया और 134 रन से मैच जीत लिया। यह कंगारू टीम की वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी हार रही। इस मैच में रबाडा ने साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर मार्नस लाबुशेन ने बनाया और उन्होंने 46 रन की पारी खेली
कंगारू कप्तान पैट कमिंस 22 रन बनाकर आउट हो गए और इस टीम ने अपना नौवां विकेट गंवा दिया। तबरेज शम्सी को यह सफलता मिली और कमिंस का कैच डेविड मिलर ने लपका। इस टीम को जीत के लिए अब 57 गेंदों पर 137 रन बनाए हैं जबकि उसके एक विकेट शेष हैं।
कंगारू टीम ने 40 ओवर का खेल खत्म होने के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं। जंपा इस वक्त 10 रन जबकि कप्तान पैट कमिंस 22 रन बनाकर नाबाद हैं और दोनों के बीच नौवें विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी हो चुकी है। कंगारू टीम का संघर्ष जारी है।
साउथ अफ्रीका टीम अपनी दूसरी जीत के करीब पहुंच चुकी है और कंगारू बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन 46 रन बनाकर आउट हो गए हैं। लाबुशेन को केशव महाराज ने तेंबा बावुमा के हाथों कैच आउट करवा दिया। इस टीम को जीत के लिए 157 रन और बनाने हैं और सिर्फ 2 विकेट शेष हैं। टीम की हार लगभग तय लग रही है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपना सातवां विकेट गंवा दिया और टीम का स्कोर 139 रन पर 7 विकेट हो गया है। इस टीम का सातवां विकेट मिचेल स्टार्क के रूप में गिरा जिन्हें जानसेन ने 27 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया। फिलहाल क्रीज पर लाबुशेन 46 रन बनाकर मौजूद हैं और उनके साथ कमिंस 2 रन बनाकर नाबाद हैं।
कंगारू टीम का स्कोर 26 ओवर के बाद 100 के पार हो गया है और इस टीम ने अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं। क्रीज पर इस समय स्टार्क 16 रन जबकि लाबुशेन 23 रन बनाकर नाबाद हैं। कंगारू टीम संघर्ष कर रही है, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसे जीत के लिए लंबी दूरी तय करना है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ संघर्ष कर रही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है और मार्कस स्टॉयनिस 5 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें रबाडा ने डिकॉक के हाथों विकेट के पीछे कैच आउट करवा दिया। रबाडा ने इस मैच में तीसरी सफलता हासिल की। इस विकेट से बाद कंगारू टीम पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही है और यहां से मैच जीतना इस टीम के लिए मुश्किल ही है।
कंगारू टीम ने दूसरी पारी में अपने पांच विकेट 65 रन के स्कोर पर गंवा दिए हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। इस टीम का पांचवां विकेट ग्लेन मैक्सवेल के रूप में गिरा जिन्होंने 17 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 3 रन बनाए। मैक्सवेल को केशव महाराज ने अपनी ही गेंद पर कैच लेकर आउट किया। अब बल्लेबाजी के लिए मार्कस स्टॉयनिस आए हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कंगारू टीम ने अपना चौथा विकेट जोस इंग्लिश के रूप में गंवा दिया। उन्हें कगिसो रबाडा ने 5 रन पर बोल्ड कर दिया। रबादा की यह दूसरी सफलता रही और जोस इंग्लिश के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए हैं। कंगारू टीम इस वक्त मुश्किल में दिख रही है।
स्टीव स्मिथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए और वह 16 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें रबादा ने पगबाधा आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद जोस इंग्लिश क्रीज पर आए।
कंगारू टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बल्ला प्रोटियाज के खिलाफ नहीं चला और इस मैच में उन्होंने 27 गेंदों पर 13 रन बनाए और आउट हो गए। लूंगी नगीडी की गेंद पर उनका कैच वेन डेर डुसेन ने लपका। अब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मार्नस लाबुशेन आए हैं।
कंगारू टीम ने अपना पहला विकेट मिचेल मार्श के रूप में गंवा दिया है। उन्होंने इस मैच में 15 गेंदों पर 7 रन की पारी खेली और मार्को जानसेन की गेंद पर तेंबा बावुमा के हाथों लपके गए। मार्श लगातार वर्ल्ड कप में फेल हो रहे हैं। मार्श के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए स्टीव स्मिथ आए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की पारी का 5 ओवर समाप्त हो चुका है और डेविड वॉर्नर व मिचेल मार्श के बीच 16 रन की साझेदारी हो चुकी है। वॉर्नर अभी 8 रन तो मार्श 7 रन बनाकर नाबाद हैं। साउथ अफ्रीका को विकेट की तलाश है।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने पारी की शुरुआत की। साउथ अफ्रीका के लिए पहला ओवर लुंगी एनगिडी लेकर आए। उनकी दूसरी गेंद पर मिचेल मार्श ने एक रन लेकर अपना और ऑस्ट्रेलिया का खाता खोला। तीसरी गेंद पर डेविड वार्नर ने 2 रन लेकर अपना खाता खोला।
मिचेल स्टार्क ने आखिरी ओवर में दो विकेट लिए और साउथ अफ्रीका के सात विकेट लेकर 311 पर रोका। साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने 109 और एडन मार्करम ने 56 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान टेंबा बावुमा ने 35 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क-ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट लिए।
आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मार्को यानसन आउट हुए। स्टार्क की गेंद पर वॉर्नर ने मिड ऑन पर गेंद को खेला और डेविड वॉर्नर को कैच दे बैठे। 22 गेंदों में 26 रन बनाकर यानसन वापस लौटे।
49वें ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड मिलर का कैच ड्रॉप किया मिचेल स्टार्क ने। गेंद हाथ में आ गई थी। इसकी अगली ही गेंद पर यानसन ने चौका जड़ दिया। चौथी गेंद पर यानसन को एक्सट्रा कवर पर फिर जीवनदान मिला। डेविड मिलर ने अगली ही गेंद पर छक्का लगाकर ऑस्ट्रेलिया को ड्रॉप करने की सजा दी।
48वां ओवर में स्टार्क ने रन लुटाए। ओवर की चौथी गेंद पर मार्को यानसन ने डीप मिड विकेट पर पुल करके छक्का जमाया। वहीं अगली गेंद पर उन्होंने चौका जड़ दिया।
साउथ अफ्रीका को 6 गेंद के भीतर 2 झटके लगे। एडेन मार्करम के बाद हेनरिक क्लासेन भी पवेलियन लौटे। 45वें ओवर की पहली गेंद पर जोश हेजलवुड ने क्लासेन को जोश इंगलिस के हाथों कैच कराया। क्लासेन 27 गेंद में 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके लगाए। उनकी जगह मार्को यानसेन बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने 44वें ओवर की पहली गेंद पर एडेन मार्करम को जोश हेजलवुड के हाथों कैच कराया। एडेन मार्करम 44 गेंद में 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और एक छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 44 ओवर में 4 विकेट पर 267 रन है। हेनरिक क्लासेन के 26 गेंद में 29 रन हैं।
जोश हेजलवुड का महंगा ओवर। ओवर की दूसरी गेंद पर क्लासेन ने कट करते हुए पहले स्क्वायर लेग की ओर चौका लगाया वहीं फिर चौथी गेंद पर मिड विकेट पर बाउंड्री लगाई। ओवर का अंत एडन मार्करम ने फिर चौका जमाया।
35वें ओवर में क्विंटन डिकॉक को पवेलियन लौटना पड़ा। ओवर की पांचवीं गेंद पर डिकॉक ठीक तरह पॉजिशन में आ नहीं पाए थे। उन्होंने रिवर्स पुल की कोशिश की गेंद बल्ले क अंदरुनी किनारे पर लगी और सीधे स्टंप्स पर जाकर लगी। 106 गेंदों में 109 बनाकर वह वापस लौट गए। अपनी पारी में डिकॉक ने 8 चौके और पांच छक्के लगाए।
पैट कमिंस का महंगा ओवर। ओवर की पहली गेंद पर मार्करम ने ड्राइव करते हुए कवर्स पर चौका लगाया। वहीं पांचवीं गेंद पर उन्होंने मिड ऑफ पर भी चौका लगाया। इस ओवर में कमिंस ने 11 रन दिए।
33वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने चार ही रन दिए। एडन मार्करम और ग्लेन मैक्सवेल पर अब जिम्मेदारी है कि स्कोर को 350 के पार लेकर जाएं।
30वें ओवर में जाकर क्विंटन डिकॉक ने अपना शतक पूरा किया। ओवर की पांचवीं गेंद पर डिकॉक ने पुल करते हुए छक्का जमाया और अपने 100 रन पूरे किए। यह उनका वनडे में 19वां और लगातार दूसरा शतक लगाया।
29वें ओवर में एडम जैम्पा ने रासी वैन डेर डुसेन को पवेलियन भेजा। ओवर की तीसरी गेंद पर डुसेन नेलॉन्ग ऑन पर गेंद को खेला और वहां खड़े शॉन एबट ने कैच लपक लिया। 30 गेंदों पर डुसेन ने 26 रन बनाए।
एडम जैम्पा ने 27वें ओवर में सात दिए। ओवर की चौथी गेंद पर रासी वैन डेर डुसेन ने मिड विकेट पर चौका जमाया। इस ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 150 तक पहुंच गया है।
23वें ओवर में जोश हेजलवुड ने 17 रन दिए। क्विंटन डिकॉक ने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाए। ओवर की पांचवीं गेंद पर डिकॉक ने फाइन लेग पर छक्का लगाया, वहीं अगली गेंद पर पुल करते हुए एक और छक्का जड़ा।
22वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने मेडन ओवर डाला। यह पारी का पहला मेडल ओवर रहा। डिकॉक अपने विकेट की अहमियत जानते हैं और इस वजह से कोई जोखिम नहीं लिया।
ग्लेन मैक्सवेल ने 20वें ओवर में जाकर टीम को पहली सफलता दिलाई। ओवर की चौथी गेंद पर बावुमा ने मिड विकेट पर गेंद को खेला, बाउंड्री के पास खड़े डेविड वॉर्नर ने कैच लपका। 55 गेंदों में 35 रन बनाकर कप्तान बावुमा को लौटना पड़ा।
पहले मैच में भारत से मिली हार से आहत ऑस्ट्रेलिया गुरुवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले विश्व कप मैच में बल्लेबाजी में आक्रामकता का पुट भरकर अपना अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेगा। पांच बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और बल्लेबाजों की नाकामी के कारण उसे मेजबान भारत से 6 विकेट की हार का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 102 रन से करारी शिकस्त दी थी और उसकी टीम बढ़े मनोबल के साथ इस मैच में उतरेगी। इस बड़ी जीत से दक्षिण अफ्रीका ने खुद को खिताब का दावेदार भी घोषित कर दिया।