अपने घर पर इंग्लैंड को मात देने के बाद पाकिस्तान ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर मात देकर इतिहास रचा। बीते साल वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा। सीरीज में 1-1 से बराबरी के बावजूद टीम ने आखिरी मुकाबले के लिए अपने स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ ने कहा कि उनकी टीम वनडे के केवल बड़े टूर्नामेंट्स पर ध्यान देती है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम 8 विकेट से हारी मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया निर्णायक मुकाबला 8 विकेट से हारी। घरेलू टीम कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और मार्नस लाबुशेन के बिना खेल रही थी। इन सभी को भारत के खिलाफ शुरू हो रही पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला के 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले मैच की तैयारियों के लिए आराम दिया गया था।

Ranji Trophy: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने IPL ऑक्शन से पहले दिखाया दम, रणजी में पहली बार किया यह कमाल

वनडे द्विपक्षीय सीरीज नहीं अहम

मॉर्क टेलर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़े टूर्नामेंट्स जीतना जरूरी है। news.com.au.ने मार्क वॉ ने कहा, ‘वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी शानदार इवेंट्स हैं। पिछले साल का वर्ल्ड कप कमाल का था, सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया जीता। मुझे लगता है कि यह अच्छा फॉर्मेट है क्योंकि वह टेस्ट और टी20 का मिश्रण है। आप 50 ओवर फॉर्मेट को पूरी तरह गंवाना नहीं चाहते। हालांकि जिस तरह टी20 फॉर्मेट के मैचों को शेड्यूल किया गया है, उस बीच वनडे की द्विपक्षीय सीरीज को महज घुसाया जा रहा है। इसलिए मुझे लगता है कि यह फेज आउट हो रहा है।’

पाकिस्तान की जीत भूल जाएंगे लोग

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अब गुरुवार से टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेलर को लगता है कि वनडे सीरीज की अहमियत वर्ल्ड कप के दौरान ही होती है। उन्होंने कहा, ‘जब आप वर्ल्ड कप खेलने वाले होते हैं उससे पहले बाइलेट्रल सीरीज हाइप बनाने का काम करती हैं। पाकिस्तान के लिए शानदार बात है कि वह जीते लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह क्रिकेट सीजन की हाइलाइट नहीं होगा। इसे जल्दी भुला दिया जाएगा। मुझे नहीं लगता कि मेरे पास शेड्यूल को लेकर कोई जवाब है।’