AUS vs PAK: पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया, लेकिन इस सीरीज के तीसरे मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कूपर कोनोली के बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया और इसकी वजह से वो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले 3 मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। पर्थ में खेले गए तीसरे वनडे मैच में कूपर को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन की गेंद पर चोट लग गई।

हसनैन की गेंद पर चोटिल हुए कूपर कोनोली

कूपर के साथ ये घटना पहली पारी के 17वें ओवर में घटी। इस ओवर को हसनैन फेंक रहे थे और इसकी दूसरी गेंद पर वो एक गेंद को पुल करने के लिए गए, लेकिन गेंद उनसे दस्ताने से टकरा गई। इसके बाद कूपर ने एक गेंद और खेली, लेकिन फिर उन्हें पता चला की उनकी हाथ में कुछ परेशानी है। इसके बाद मैदान पर फिजियो को बुलाया गया और फिर वो मैदान से बाहर चले गए। जब उनकी चोट का स्कैन किया गया तब पता चला कि उनके बाएं हाथ में फ्रैक्चर है। अब वो पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे।

तीसरे वनडे मैच के खत्म हो जाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता कूपर के बाएं हाथ की चौथी मेटाकार्पल हड्डी में फ्रैक्चर की पुष्टि की और कहा कि सोमवार को वो आगे की चिकित्सा के लिए पर्थ में एक विशेषज्ञ से बात करेंगे। अब उनकी जगह टीम में किसे शामिल किया जाएगा इसके बारे में घोषणा आने वाले दिनों में की जाएगी। पर्थ स्कॉर्चर्स भी कूपर की रिकवरी पर करीबी नजर रखेगी क्योंकि 15 दिसंबर से बीबीएस भी शुरू होने वाला है और वो इस टीम का हिस्सा हैं। हालांकि बीबीएस के शुरू होने में अभी एक महीने का समय है और ऐसे में देखना होगा कि क्या वो सही हो पाते हैं या नहीं।