Australia vs Pakistan (Aus vs Pak) 1st T20 : पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाबर आजम की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मैच आज यानी कि 3 नवंबर को सिडनी में बारिश की भेट चढ़ गया। इस मुकाबले में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। बारिश बाधित मैच में बाबर के अर्धशतक के दम पर पाक ने 15 ओवर में 108 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को दिया था।

Pakistan vs Australia 2nd T20 Live Cricket Score: यहां जानिए मैच के लाइव अपडेट्स

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3 ओवर में 41 रन बनाए थे, वार्नर और फिंच जबरदस्त लय में दिख रहे थे लेकिन बारिश ने एक बार फिर अपना कहर दिखाया और ये मैच बेनतीजा ही रहा। ऑस्ट्रेलिया कमाल की लय में दिख रही है और दो दिन पहले ही श्रीलंका को उसने अपने घर में हराया था। इस पूरी सीरीज में डेविड वार्नर का बल्ला गरजा था। ऐसे में पाकिस्तान को वार्नर के खिलाफ खास रणनीति बनानी होगी वहीं, बाबर आजम को अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी जलवा दिखाना होगा।

Live Blog

12:34 (IST)03 Nov 2019
बारिश की भेट चढ़ा मैच

108 रनों का पीछा करने ऑस्ट्रेलिया की टीम उतरी ही थी लेकिन बारिश ने अपना कहर दिखा दिया और ये मैच बिना नतीजे के समाप्त करना पड़ा। 

11:47 (IST)03 Nov 2019
ऑस्ट्रेलिया की संभली शुरुआत

108 रनों के जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया ने कमाल की शुरुआत की है और एरॉन फिंच और वार्नर दोनों आतिशी लय में दिख रहे हैं। छक्के चौकों की बरसात हो रही है।

11:14 (IST)03 Nov 2019
ऑस्ट्रेलिया को 108 रनों का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश बाधित मैच में बाबर आजम के अर्धशतक के चलते पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 15 ओवर में 108 रनों का लक्ष्य दिया है।

11:00 (IST)03 Nov 2019
15 ओवर का होगा मैच

बारिश के चलते ये मैच अब 15-15 ओवर का ही खेला जाएगा। पाकिस्तान ने अभी 13वें ओवर के खेल तक 88 रन बना लिए हैं। बाबर को अब तेजी से रन बनाने होंगे।

10:21 (IST)03 Nov 2019
बारिश के कारण रुका खेल

13वें ओवर का खेल हो रहा था इसी बीच बारिश ने अपना कहर दिखाया और मैच रुक गया है। पाक ने 3 विकेट खोकर 88 रन बना लिए हैं। कप्तान बाबर आजम 43 रन बनाकर खेल रहे हैं।

09:52 (IST)03 Nov 2019
अर्धशतक के करीब बाबर आजम

12 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं। कप्तान बाबर आजम अच्छी लय में दिख रहे हैं और वो अर्धशतक के करीब आ गए हैं।

09:11 (IST)03 Nov 2019
पाकिस्तान की खराब शुरुआत

10 के स्कोर पर ही पाकिस्तान को दूसरे ओवर में दो झटके लगे हैं और फखर जमान के बाद हैरिस सोहेल भी आउट हो गए हैं। कमाल की गेंदबाजी कर रहे मिशेल स्टार्क।

08:46 (IST)03 Nov 2019
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन

फखर ज़मान, बाबर आज़म (c), हारिस सोहेल, मोहम्मद रिज़वान (w), आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, वहाब रियाज, शादाब खान, मोहम्मद अमीर, मोहम्मद इरफान

08:45 (IST)03 Nov 2019
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन

एरोन फिंच (c), डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, बेन मैकडरमोट, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (w), एश्टन अगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा

08:44 (IST)03 Nov 2019
पाकिस्तान को करनी होगी दमदार शुरुआत

टॉस जीतकर मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में पाकिस्तान को दमदार शुरुआत करने की दरकार होगी। देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया किस तरह की गेंदबाजी करता है।