India vs Australia, Ind vs Aus 3rd ODI Highlights: भारत ने युजवेंद्र चहल की फिरकी के कमाल के बाद ‘मैच फिनिशर’ महेंद्र सिंह धोनी और केदार जाधव के बीच चौथे विकेट के लिये नाबाद 121 रन की भागीदारी से शुक्रवार को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की। टेस्ट मैचों की श्रृंखला जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में भी जीत हासिल की, इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 1-1 से बराबर रही थी। विराट कोहली की टीम ने इस तरह आस्ट्रेलिया में एक भी श्रृंखला नहीं गंवायी और यह श्रेय हासिल करने वाली वह पहली टीम बन गई ।
इसमें मैन आफ द सीरीज धोनी रहे जिन्होंने दूसरे वनडे में भी अंत में छक्का लगाकर मैच में जीत दिलायी और अपने आलोचकों को चुप कराया। ‘मैन आफ द मैच’ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (42 रन पर छह विकेट) की फिरकी के जादू से भारत ने आस्ट्रेलिया को 48.4 ओवर में 230 रन पर आउट कर दिया। फिर ‘फिनिशर’ की भूमिका बखूबी निभाते हुए धोनी ने आस्ट्रेलिया की क्षेत्ररक्षण की चूक का फायदा उठाते हुए वनडे में 70वीं अर्धशतकीय पारी खेली और जाधव के साथ नाबाद शतकीय साझेदारी से भारत ने यह लक्ष्य 49.2 ओवर में तीन विकेट पर 234 रन बनाकर हासिल कर लिया।
Ind vs Aus 3rd ODI Live Cricket Score Online, यहां देखें स्कोर


धोनी-जाधव के बीच 100 रनों की साझेदारी हो गई है। इसी के साथ जाधव ने अपना अर्धशतक भी बना लिया है। भारत को जीत के लिए 12 गेंद में 14 रन चाहिए।
भारत को जीत के लिए 90 रनों की इस साझेदारी का अहम योगदान है जिसमें धोनी और जाधव ने जोड़ी है। भारत को अभी भी जीत के लिए 18 गेंद में 27 रन चाहिए।
केदार जाधव ने इस ओवर में सिडल को आंड़े हांथों लिया और इस ओवर से कुल 11 रन बने।अब भारत को जीत के लिए 4 ओवर 33 में रन चाहिए।
भारत को जीत के लिए 36 गेंदों में 52 रनों की दरकार है। अब देखना होगा कि क्या धोनी और जाधव इसे हासिल कर सकते हैं।
भारत को जीत के लिए आखिरी 48 गेंदों में 58 रन चाहिए। अब देखना होगा कि आखिर कितनी जल्दी भारत इसे हासिल करता है।
58 गेंदों में धोनी और केदार जाधव के बीच साझेदारी 50 से ज्यादा रनों की हो गई है। देखना होगा कि क्या ये जोड़ी मैच जिता पाती है।
एमएस धोनी ने लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ दिया है। अभी भारत को जीत के लिए 72 गेंदों में 81 रन चाहिए।
13 ओवर का खेल और बचा है, ऐसे में भारत को जीत के लिए अभी 84 रन चाहिए। देखना होगा कि आखिर जाधव-धोनी कैसे इस इनिंग को बिल्ड करते हैं।
अगर भारत को ये मुकाबला जीतना चाहता है तो उसे 6.52 के रन रेट से रन बनाने होंगे। अब देखना होगा कि आखिर धोनी और जाधव की जोड़ी क्या इस मुकाबले को जीत पाती है।
भारत को जीत के लिए 231 रन बनाने हैं जिसका पीछा करते हुए भारत ने तीन विकेट खोकर 120 रन बना लिए हैं। अभी 18 ओवर का खेल और बाकी है जबकि धोनी और केदार जाधव मैदान में मौजूद हैं।
कप्तान कोहली 46 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत को 113 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा है। अब देखना होगा कि आखिर धोनी और केदार जाधव किस तरह की बल्लेबाजी करते हैं।
भारत को जीत के लिए अभी 120 रनों की जरूरत है। जबकि 125 गेंद अभी शेष है। कोहली और धोनी से उम्मीद होगी कि ये मैच भारत को ये दोनों जोड़ी जिता के लेकर जाए।
धोनी और कोहली के बीच 66 गेंदों में 45 रनों की साझादारी हो चुकी है। इसके साथ ही टीम ने भी दो विकेट खोकर 100 रन पूरा कर लिया है। धोनी 30 तो वहीं कोहली 42 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
धोनी 32 गेंदों में 18 रन पर आ चुके हैं। दोनों ही बल्लेबाज जानते हैं कि उनके पास समय का अभाव नहीं है, वो इस समय अपना समय लेकर पारी को संभालने का काम कर सकते हैं।
धोनी और कोहली के बीच तालमेल की भारी कमी देखने को मिस रही है। दो बार दोनों खिलाड़ी रन आउट होने से बचे हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने ये सारे मौके गंवाए हैं। भारत का स्कोर अभी 22 ओवर के बाद 78 रन है।
20 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने रोहित-धवन का विकेट खोकर 73 रन बना लिए हैं। कोहली-धवन की जोड़ी मैदान में है। देखना होगा कि आखिर ये जोड़ी इस मैच को कहां तक ले जाती है।
59 के स्कोर पर भारत को धवन के रूप में दूसरा झटका लगा इसके बाद जैसे ही धोनी मैदान में आए उनका आसान सा कैच मैक्सवेल ने छोड़ दिया है। देखना होगा कि कितना भारी पड़ता है ये ऑस्ट्रेलियाई टीम पर।
धवन और कोहली के बीच अबव 40 रनों की साझेदारी हो चुकी है। वहीं 16वें ओवर का खेल चल रहा है और टीम इंडिया का स्कोर अब 55 रन पर पहुंच गया है।
एक विकेट खोकर भारत ने 14वें ओवर में 50 रनों का आंकड़ा छू लिया है। कोहली-धवन दोनों ही अच्छी लय में दिख रहे हैं और संभलकर बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।
इस सीरीज का पहला मैच खेल रहे स्टैनलेक शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उंचे कद का ये गेंदबाज अपनी उछाल से बल्लेबाजों को प्रभावित कर रहा है।
10 ओवर का खेल हो चुका है जिसके जवाब में टीम इंडिया ने बेहद धीमी शुरुआत करते हुए एक विकेट खोकर 26 रन बना लिए हैं।
रोहित के आउट होने के बाद अब विराट कोहली मैदान में आए हैं। इस मैच में अब धवन और विराट से काफी कुछ उम्मीद है।
5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर अभी 10 रन है, हालांकि भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज पूरा टाइम ले रहे हैं। आंख जम जाने के बाद बल्लेबाजी में आसानी होगी।
231 रनों के जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 3 ओवर का सामना कर लिया है और भारत का स्कोर अब 3 रन है।
रोहित-धवन ने पारी का आगाज किया है, वहीं रिचर्डसन के पहले ओवर में भारत ने संभली शुरुआत की और 1 रन बनाया। इन दोनों बल्लेबाजों से बहुत उम्मीदें हैं भारतीय फैंस को।
इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित से उम्मीद होगी कि वो ठोस शुरुआत टीम को दिलाएं जिससे कि भारत इस ऐतिहासिक सीरीज को अपने नाम कर सके।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का लाइव प्रसारण Sony Ten 3 और Sony Ten 3 HD हिंदी, जबकि Sony Six and Sony Six HD पर देखा जा सकता है। वहीं Sony LIV, Hotstar एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।
पहले दोनों मैचों में चहल को मौका नहीं मिला था लेकिन इस मैच में इस गेंदबाज ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और 6 विकेट चटकाए हैं।
4 ओवर का खेल और बचा है। चहल ने 5 विकेट लेकर धमाल कर दिया है, ऑस्ट्रेलिया की पारी 220 रन बना सकी है अभी। देखना होगा आखिर क्या लक्ष्य होगा।
चहल की जितनी तारीफ की जाए इस मैच में वो कम है। एक बार फिर से कप्तान ने उनके हांथ में गेंद दी और उन्होंने भारत को सातवीं सफलता दिलाई।
एक तरफ ऑस्ट्रेलिया लगातार विकेट खो रहा है तो दूसरी तरफ हैंड्सकांब ने अपना शानदार अर्धशतक पूरा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया का मौजूदा स्कोर 197 रन है।
40 ओवर का खेल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 190 रन बना लिए हैं। अब देखना होगा कि आखिर 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया कितने रन बनाता है।
इस मैच से अपनेवनडे करियर का आगाज करने वाले विजय शंकर के लिए ये मैच काफी शानदार लग रहा है उन्होंने अपने 5 ओवर के स्पेल में अभी तक 15 रन ही खर्चे हैं।
शमी को गेंदबाजी के लिए लाया गया था और क्या कमाल का कैच पकड़कर भुवी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है। 161 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को ये छठां झटका लगा है।
ग्लेन मैक्सवेल अलग अंदाज में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। 16 गेंदों में उन्होंने 22 रन बना लिए हैं और टीम का स्कोर अब 155 रन बना लिए हैं।
आज चहल ने अबतक कमाल की गेंदबाजी की है, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अभी 128 रन पर 5 विकेट है जिसमें चहल ने तीन बड़े विकेट झटके हैं।
स्टायनिश और हेंड्सकांब की बीच अब 5वें विकेट के लिए 21 रनों की साझेदारी कर ली है। अब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 122 रन हो गया है। 30वें ओवर का खेल जारी है।
भारतीय गेंदबाजों ने पूरी तरह से मैच पर शिकंजा कस रखा है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 4 के औसत से रन बना रहे हैं।
ख्वाजा और मार्श शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, दोनों के बीच 70 रनों से अधिक की साझेदारी भी हो गई । वहीं 24वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 100 रनों का आंकड़ा भी छू लिया है। जबकि चहल ने आते ही दो झटके लगाए। मार्श के बाद ख्वाजा को भी किया आउट
मार्श और ख्वाजा दोनों ही अच्छी लय में दिख रहे हैं, 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी के चलते टीम का स्कोर अब 80 रन के पार चला गया है।