सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने आज यहां 127 रन की बेजोड़ पारी खेलकर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन के शतकीय प्रयास को बेकार करके ऑस्ट्रेलिया को त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में 61 गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट से जीत दिलायी।
भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले वार्नर ने 115 गेंदों का सामना किया और 18 चौके लगाये जिससे आस्ट्रेलिया ने अपेक्षाकृत छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए 39.5 ओवर में सात विकेट पर 235 रन बनाकर श्रृंखला में जीत से शुरूआत की।
आस्ट्रेलिया की इस जीत में वार्नर के अलावा तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (42 रन पर चार विकेट) और आलराउंडर जेम्स फाकनर (47 रन देकर तीन विकेट) ने भी अहम भूमिका निभायी। इन दोनों की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड मोर्गन की विषम परिस्थितियों में खेली गयी 121 रन की लाजवाब पारी के बावजूद 47.5 ओवर में 234 रन पर आउट हो गया था।
बोनस अंक हासिल करने के प्रयास में आखिरी क्षणों में आस्ट्रेलिया ने काफी तेजी दिखायी और इस चक्कर में उसने लगातार विकेट भी गंवाये। जो जीत एक समय बहुत आसान लग रही थी उसका मजा विकेट गिरने से कुछ किरकिरा हो गया।
वार्नर को अपनी पारी के दौरान केवल स्टीवन स्मिथ (37) से अच्छा सहयोग मिला जिनके साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। क्रिस वोक्स ने आखिर में आस्ट्रेलिया को कुछ झटके दिये। उन्होंने आठ ओवर में 40 रन देकर चार विकेट लिये लेकिन लक्ष्य कम होने के कारण वह आस्ट्रेलिया को बोनस अंक हासिल करने से भी नहीं रोक पाये। आस्ट्रेलिया ने इस जीत से पांच अंक हासिल किये।