टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)के लिए इस हफ्ते ऑस्ट्रेलिया की टीम रवाना हो जाएगी। इस बीच खबर है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल्स (DC)के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले जैक फ्रेजर मैकगर्क को टीम के साथ दौरा करने का मौका मिल सकता है। 22 साल के इस खिलाड़ी को दिग्गज डेविड वॉर्नर के बैकअप हो सकते हैं, जो चोटिल हैं। इसके अलावा कप्तान मिचेल मार्श भी चोटिल हैं।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के चयनकर्ता अमेरिका और कैरेबियआई देशों में टीम के साथ दो रिजर्व भेजने की तैयारी में हैं। फ्रेजर-मैकगर्क को इंडियन प्रीमियर लीग के प्रदर्शन के कारण मैट शॉर्ट पर तरजीह मिल सकती है। शॉर्ट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 9 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन आईपीए 2024 में नहीं खेले।
तनवीर सांघा को मिल सकता है मौका
एक अन्य रिजर्व गेंदबाज हो सकता है। लेग स्पिनर तनवीर सांघा का होना लगभग तय है, जो धीमी पिचों पर एडम जम्पा और एश्टन एगर के कवर और ट्रेनिंग में एक क्वालिटी नेट बॉलर के तौर मौजूद होंगे। ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहला मैच 6 जून को ओमान से खेलना है। यह मैच बारबडोस के किंग्स्टन ओवल में खेला जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिशेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।