ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में एक रन आउट पर काफी विवाद हुआ। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डार्शी शॉर्ट इस दौरान रन आउट हुए। यह फैसला तीसरे अंपायर द्वारा दिया गया, जिस पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नाखुशी जतायी। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह मुद्दा उठाया। रन आउट की यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर में घटी। पाकिस्तानी गेंदबाज इमाद वसीम ने बल्लेबाज आरोन फिंच को गेंद फेंकी, जिस पर फिंच ने सामने की तरफ शॉट खेला। इससे गेंद सीधे विकेटों से जा टकरायी। लेकिन गेंद विकेटों पर लगने से पहले गेंदबाज की ऊंगलियों को छूकर गई और विकेटों से टकरा गई। जिस वक्त गेंद विकेटों से लगी उस वक्त डार्शी शॉर्ट क्रीज के बाहर थे। हालांकि तुरंत वह क्रीज में वापस लौट आए थे।
लेकिन इसे लेकर पाकिस्तानी कप्तान सरफराज खान ने अपील कर दी। जिस पर अंपायर ने फैसला तीसरे अंपायर के पास भेज दिया। तीसरे अंपायर ने टीवी रिप्ले में देखा, लेकिन रिप्ले में भी स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पायी। कैमरे के एक एंगल से लग रहा था कि बल्लेबाज क्रीज में वापस लौट चुका था। वहीं दूसरे एंगल से लग रहा था कि बल्ला हवा में था, जब गेंद विकेटों से टकरायी। बहरहाल अंपायर ने अपना फैसला लिया और डार्शी शॉर्ट को आउट करार दे दिया। लेकिन तीसरे अंपायर के फैसले से आरोन फिंच और डार्शी शॉर्ट काफी हैरान हुए। आरोन फिंच तो इस दौरान काफी नाराजगी में कुछ कहते भी दिखाई दिए। लेकिन बल्लेबाज को पेवेलियन लौटना पड़ा।
— This is HUGE! (@ghanta_10) October 26, 2018
यह मैच ऑस्ट्रेलिया एक नजदीकी मुकाबले में हार गया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने इस रन आउट का मुद्दा उठाया और कहा कि बल्लेबाज का बल्ला क्रीज के अंदर था, लेकिन फिर भी उन्हें आउट दे दिया गया। मैक्सवेल ने कहा कि शायद अंपायर ने गलत बटन दबा दिया। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने इसे सही फैसला बताया और इस पूरे विवाद पर हैरानी जतायी। बता दें कि पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रनों का स्कोर बनाया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित ओवरो में 136 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान 3 मैचों की सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुका है।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलानः आगामी दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने अनुभवी बल्लेबाज आरोन फिंच को नया कप्तान नियुक्त किया है। ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट ने टेस्ट के नियमित कप्तान टिम पेन और उनके डिप्टी मिचेल मार्श को टीम में ही जगह नहीं दी है। दरअसल दोनों खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं, जिसके चलते दोनों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। बता दें कि आरोन फिंच अभी टी20 टीम के कप्तान हैं। एलेक्स कैरे और जोश हेजलवुड को संयुक्त रुप से टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।
टीम- आरोन फिंच(कप्तान), शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, क्रिस लिन, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, नाथन कूल्टर नाइल, एडम जांपा

