आधुनिक क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने शनिवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। मिशेल जॉनसन अब फ्रैंचाइजी बेस्ड क्रिकेट टूर्नामेंट जैसे आईपीएल और बिग बैश लीग का भी हिस्सा नहीं होंगे। मिशेल जॉनसन का कहना है कि वह पिछले काफी समय से चोटों से जूझ रहे हैं, जिस वजह से उन्होंने सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। पर्थनाउ के साथ बात करते हुए मिशेल जॉनसन ने कहा कि “इट्स ओवर, मैंने अपनी आखिरी गेंद डाल ली है और अपना आखिरी विकेट भी ले लिया है। आज मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा करता हूं। मैं उम्मीद कर रहा था कि मैं अगले साल के मध्य तक दुनियाभर में खेले जा रहे टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट खेलता रहूं, लेकिन मेरा शरीर अब जवाब देने लगा है। इस साल आईपीएल में, मैं कमर दर्द से परेशान रहा और वह एक इशारा था कि अब समय आ गया है कि मैं किसी और चीज के बारे में सोचूं।”
मिशेल जॉनसन ने कहा कि “यदि मैं 100 प्रतिशत फिट नहीं हूं तो मैं अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाऊंगा और मेरे लिए मेरी टीम सबसे ऊपर रही है।” जॉनसन ने अपने रिटायरमेंट पर अपनी टीमों, WACA और सभी फैंस को शुक्रिया अदा किया। बातचीत के दौरान अपनी भविष्य की योजनाओं का खुलासा करते हुए जॉनसन ने कहा कि वह भविष्य में कोचिंग या मेंटर के रोल में दिखाई दे सकते हैं। जॉनसन ने कहा कि “मैं हमेशा से ही अपनी ताकत में विश्वास रखता आया हूं और क्रिकेट मेरी ताकत है।” बता दें कि मिशेल जॉनसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज साल 2005 में क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। मिशेल जॉनसन ने अपने क्रिकेट करियर में 590 अंतरराष्ट्रीय विकेट झटके। इनमें 28.40 के औसत के साथ 313 टेस्ट विकेट शामिल हैं। जॉनसन के करियर का स्वर्णिम दौर साल 2013-14 की एशेज सीरीज रही। इस सीरीज में मिशेल जॉनसन ने कमाल की तेजी और सटीकता के साथ गेंदबाजी कर इंग्लैंड की टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था।
2013-14 की एशेज सीरीज के दौरान जॉनसन ने 13.97 के बेहतरीन औसत से 37 विकेट झटके थे। जॉनसन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2015-16 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ में खेला था। साल 2015 की वर्ल्ड कप जीत में भी मिशेल जॉनसन का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। इस दौरान मिशेल जॉनसन ने 21.73 के औसत से 15 विकेट लिए थे। तेज गेंदबाज के साथ ही जॉनसन निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज भी रहे, जहां जॉनसन के नाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक शतक भी शामिल है। मिशेल जॉनसन ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 2 बार आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीता था।

