WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने गुरुवार को बॉक्सिंग टेस्ट (Boxing Day Test) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को पारी और 182 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। कंगारू टीम 2005-06 के बाद पहली घर में साउथ अफ्रीका (South Africa) से टेस्ट सीरीज जीती है। इसके साथ ही प्रोटियाज टीम का ऑस्ट्रेलिया में लगातार चौथी टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूट गया।

पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम की जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के मद्देनजर टीम इंडिया (Team India) को फायदा हुआ। साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के रेस में बने रहने के लिए सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट को जीतना होगा। कंगारू टीम की जीत से टीम इंडिया को फायदा हुआ। अगर वह क्लीन स्वीप करने में सफल होती है तो टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचने की राह और आसान हो जाएगी। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया रैंकिंग में टॉप पर है। फाइनल में उसकी भिड़ंत भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका में से किसी एक टीम से हो सकती है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में साउथ अफ्रीका की हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल (World Test Championship Points Table)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। उसका जीत प्रतिशत 78.57 है। अगर पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम तीसरे और अंतिम टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को हरा देती है तो उसकी जीत प्रतिशत और मजबूत हो जाएगी।

भारत दूसरे नंबर पर (India on 2nd Position)

पिछले हफ्ते बांग्लादेश पर 2-0 से सीरीज जीतने के बाद भारत दूसरे नंबर पर बना हुआ है। अगले साल घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले उनका जीत प्रतिशत 58.93 है। अगर भारत उन चार में से तीन मैच जीत जाता है, तो वह आराम से अगले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर लेगा।

दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर (South Africa on 4th Place)

श्रीलंका की टीम 53.3 की जीत प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम को हार से नुकसान हुआ है और वह 50 के जीत प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर है। अब साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर होना होगा। टीम अगर सिडनी टेस्ट जीत जाती है तो वह फाइनल में पहुंचने की रेस में बनी रहेगी। इसके बाद उसे वेस्टइंडीज का दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करना होगा। इसके अलावा उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैच जीत जाए।

श्रीलंका की टीम कैसे पहुंच सकती है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में (How can Sri Lankan team reach the World Test Championship Final?)

वहीं श्रीलंका की टीम की बात करें तो उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड का न्यूजीलैंड में क्लीन स्वीप करना होगा। इसके अलावा उम्मीद करनी होगी कि भारत और साउथ अफ्रीका बाकी के अपने मैच हार जाएं।पाकिस्तान का 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद इंग्लैंड तालिका में पांचवें स्थान पर है। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम का जीत प्रतिशत 46.97 है।

बांग्लादेश अंक तालिका में सबसे नीचे (Bangladesh is last in Ranking)

वेस्टइंडीज (West Indies) 40.91 के जीत प्रतिशत के साथ छठे नंबर पर है। पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीमें वर्तमान में कराची में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेल रही हैं। क्रमशः 38.89 और 25.93 के जीत प्रतिशत के साथ सातवें और आठवें स्थान पर हैं। 11.11 के खराब जीत प्रतिशत के साथ बांग्लादेश (Bangladesh) अंक तालिका में सबसे नीचे है।