भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान में चौथे और आखिरी टेस्ट मुकाबले का रोमांच जारी है। इसके बाद दोनों टीमें 12 जनवरी से तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए आमने-सामने होंगी। इसको ध्यान में रखते हुए सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन यानी 4 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में नाथन लायन उस्मान ख्वाजा को वनडे टीम में जगह मिली है, वहीं तेज गेंदबाज पीटर सिडल भी इस टीम का हिस्सा हैं।

ये वनडे सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम होने वाली है, क्योंकि अब आगामी वर्ल्ड कप में ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है ऐसे में तैयारी और फॉर्म पाने के लिहाज से दोनों टीमें इस सीरीज में पूरे दम खम के साथ नजर आएंगी। भारत की बात करें तो उसका वनडे में प्रदर्शन हाल के दिनों में काफी शानदार रहा है लेकिन वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-2 की हार का सामना करना पड़ा था। खास बात है कि इस सीरीज में मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को टेस्ट सीरीज के बाद आराम दिया गया है। वहीं ट्रैविस हेड, क्रिस लिन और नाइल को टीम में मौका नहीं दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेडॉर्फ, एलेक्स कैरी, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लायन, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जाइ रिचर्ड्सन, पीटर सिडल, बिली स्टानलेक, मार्कस स्टॉयनिस, एडम जाम्पा।

भारतीय वनडे टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी।